Lok Sabha Election 2024: Unnao में प्रशिक्षण से अनुपस्थित 31 कार्मिकों का रोका वेतन, पढ़ें- पूरी खबर

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में प्रशिक्षण से अनुपस्थित 31 कार्मिकों का रोका वेतन

उन्नाव, अमृत विचार। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए मतदान कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण कराया गया, जिसमें 1576 मतदान कार्मिकों को मतदान संपंन कराने को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए गए कार्मिकों के विभागाध्यक्षों को एक दिन का वेतन काटने सहित अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। 

प्रशिक्षण में में शामिल पीठासीन सहित मतदान अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया सहित ईवीएम संचालन का ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता जय सिंह व जिला प्रशिक्षण अधिकारी रामबहल नेएलईडी के माध्यम से प्रशिक्षित किया। इसके बाद अलग-अलग समूहों में 30 कक्षों में तैनात तीन-तीन मास्टर ट्रेनर्स ने ईवीएम संचालन का प्रायोगात्मक प्रशिक्षण दिया। साथ ही सभी को एमपीएस ऐप भी डाउनलोड कराया गया, जिसके माध्यम से प्रत्येक दो घंटे के अंतराल में मतदान संबंधी अपडेट सेक्टर मजिस्ट्रेट को देनी होगी।

डीडीओ संजय कुमार पांडेय ने कार्मिकों को निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव कराने के निर्देश दिए। कहा कि प्रशासन और पुलिस ईमानदार निर्वाचन कराने को तत्पर है। इसलिए सभी को निर्भीकता के साथ दायित्व निर्वहन करना चाहिए। दोनो पालियों में अनुपस्थित रहे 31 कार्मिकों का एक दिन का वेतन रोकने सहित अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए।

ये भी पढ़ें- Unnao News: PWD के मिक्सर प्लांट से निकल रहा जहरीला धुआं लोगों के लिए बन रहा मुसीबत...दमा के हो रहे मरीज

संबंधित समाचार