रामपुर: बिजली के खंभे से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल जलकर राख

रामपुर: बिजली के खंभे से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल जलकर राख

मिलक, अमृत विचार। गेहूं के खेत से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइन से अचानक निकली आग की चिंगारी से गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर गेहूं के खेत में लगी आग पर काबू पाया। 

घटना कोतवाली क्षेत्र के बेहटरा गांव की है। गांव निवासी प्रीतम यादव के खेत से होकर हाईटेंशन बिजली की लाइन गुजर रही है। उनके खेत में गेहूं की फसल पककर खड़ी हुई थी। पूर्वाह्न करीब 11 बजे खेत में खड़े बिजली के खंभे से चिंगारी उठी और गेंहू की पकी हुई फसल में जा गिरी। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते खेत में आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। 

खेत में आग की लपटें और धुएं को उठता देख खेत स्वामी ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों ने पानी तथा मिट्टी आदि डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया,लेकिन वह असफल रहे। सूचना पर पुलिस फायर ब्रिगेड को लेकर खेत पर पहुंची। इसके बाद आग को बुझाया गया तब तक एक एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी। यदि समय से फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

ये भी पढे़ं- रामपुर : स्कूली छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, लोगों से की मतदान करने की अपील