रामनवमी के मौके पर धर्मसभा व भव्य शोभा यात्रा का आयोजन, भजनों ने भक्तों की किया भावुक

रामनवमी के मौके पर धर्मसभा व भव्य शोभा यात्रा का आयोजन, भजनों ने भक्तों की किया भावुक

नैनी, अमृत विचार। सीओडी मार्ग पर स्थित एक गेस्ट हाउस मे मंगलवार को राम नवमी के अवसर पर श्री राम जन्मोत्सव का आयोजन भव्य तरीके से किया गया। प्रारंभ में कन्या पूजन एवं भंडारा का आयोजन किया गया। इसके बाद धर्म  सभा का आयोजन किया गया। 

सोमनाथ महाराज ने कही ये बात 
धर्म सभा में गोरख नाथ मंदिर के सोमनाथ महाराज ने कहा कि हमारी परंपरा सिर्फ करने मे विश्वास रखती है। भगवान राम आज के हैं। अब अखंड भारत की पहली सीढ़ी चढ़ चुके हैं। अब ज्यादा समय नहीं लगेगा। जैसे जैसे हमारे धर्म स्थलों का उत्थान हो रहा है, वैसे ही हमारा अखंड भारत का सपना समय लगेगा लेकिन पूर्ण होगा। कथा वाचक बटुक जी महाराज ने अपने संबोधन में हम सुधरेंगे तो जग सुधरेगा मंत्र दिया। इसके बाद राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान जी की भव्य आरती हुई। 

भजनों का लिया आनंद 
कार्यक्रम के दौरान धर्म सभा एवं शोभा यात्रा भजन गायक रत्नेश दुबे ने "पापियों का नाश हो, धर्म का प्रकाश हो, राम जी की सेना चली" आदि भजनों से उपस्थित लोगों को भक्ति धारा में गोते लगवाए। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत सिंह ने किया और उन्होंने अंत में सभी के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम मे विन्मभिन्न लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अंतिम में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जो मामा भांजा से रीवा रोड  के विभिन्न मोहल्लों से होते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पर आकर समाप्त हो गई। भव्य शोभा यात्रा के प्रारंभ में हाथी की सवारी चल रही थी। उसके बाद ऊंटों की टोली थी। इसके अलावा घोड़े भी थे। इसके अलावा यात्रा में आकर्षक झांकियां  भी थीं, जिनमे कलाकारों की प्रस्तुतियों को देखकर लोग मंत्र मुग्ध हो गए। इस अवसर पर अमित प्रताप सिंह, सूरज, आकाश, गौतम, अनिकेत, अक्षत पांडेय, वरुण सिंह, कृष्णा जायसवाल, प्रीती सोनकर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।