म्यांमार में अपने पारंपरिक नए साल के अवसर पर 3,000 से अधिक कैदी किए रिहा

म्यांमार में अपने पारंपरिक नए साल के अवसर पर 3,000 से अधिक कैदी किए रिहा

यागून। म्यांमार की प्रांतीय प्रशासन परिषद ने पारंपरिक म्यांमार नववर्ष के पहले दिन बुधवार को तीन हज़ार से अधिक कैदियों को माफी दे दी और उन्हें रिहा कर दिया। परिषद ने कहा कि कैदियों में 3,303 म्यांमार के नागरिक और 36 विदेशी कैदी थे, जिनमें 13 इंडोनेशियाई नागरिक और 15 श्रीलंकाई नागरिक शामिल हैं । 

म्यांमार में अपने पारंपरिक नववर्ष के मौके पर हर साल कैदियों को माफ़ी देकर रिहा कर दिया जाता है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल ऐसे मौके पर 3,000 से अधिक कैदियों को रिहा किया गया था।

ये भी पढ़ें :- मिडिल ईस्ट में तनातनी के बीच अमरीका का ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने का ऐलान...अब क्या करेगा ईरान?