बहराइच: स्कूल के लिए निकला छात्र लापता, तीन दिन बाद भी पुलिस ने दर्ज नहीं की गुमशुदगी की रिपोर्ट 

बहराइच: स्कूल के लिए निकला छात्र लापता, तीन दिन बाद भी पुलिस ने दर्ज नहीं  की गुमशुदगी की रिपोर्ट 

जरवल/बहराइच, अमृत विचार। जिले के कैसरगंज क्षेत्र निवासी छात्र बाइक से राम नगर बाराबंकी पढ़ने के लिए बाइक से गया था। तीन दिन पहले गए छात्र का पता नहीं चल रहा है। बाइक भी लापता है, मोबाइल भी बंद चल रहा है। इससे परिवार के लोग अनहोनी को लेकर आशंकित है।

कैसरगंज थानाक्षेत्र के ग्राम डढैला निवासी प्रीती सिंह ने कैसरगंज पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका पुत्र ओम शिव सिंह सोमवार सुबह करीब आठ बजे पल्सर बाइक से भगवानदत्त सर्वेश्वर महाविद्यालय रामनगर बाराबंकी गया था।

देर शाम तक उसके घर वापस न आने पर परिजनों ने छात्र की तलाश शुरू कर दी। स्कूल में भी छात्र का कुछ पता नही चला। छात्र की पल्सर बाइक UP40C 4579 भी नही मिली और उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है।

कैसरगंज पुलिस ने तीन दिन बाद भी छात्र के गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज नही की है, जिससे परिजन अनहोनी की आशंका को लेकर परेशान हैं। प्रकरण में कैसरगंज पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में है। इस मामले में कोतवाल राजनाथ सिंह से बात करने के लिए फोन लगाया गया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

 

यह भी पढ़े : प्रयागराज: चिता की ठंडी राख पर हो रही सुकून की खेती, कछारी इलाकों में खेती कर चला रहे परिवार