Google में सुंदर पिचाई के 20 साल हुए पूरे, लोगों ने दी बधाई इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी जानकारी

Google में सुंदर पिचाई के 20 साल हुए पूरे, लोगों ने दी बधाई इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी जानकारी

सुंदर पिचई ने 26 अप्रैल 2004 में एक प्रोडक्ट मैनेजर के पद पर गूगल ज्वॉइन की थी, अब पिचई कंपनी के सबसे बड़े पद पर पहुंच चुके हैं। इन सालों में बहुत सी चीजें बदल गई हैं साथ ही वह अल्फाबेट के बोर्ड मेंबर भी हैं। कंपनी में 20 साल पूरे होने के मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी जो तेजी से वायरल हो रही है। इसमें सुंदर पिचई ने खुद को बहुत खुशनसीब बताया है। सुंदर पिचई का कहना हैं गूगल के साथ काम करने में हमको को एक बेहतरीन अनुभव मिला है।

इसके अलावा पिचाई ने इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी साझा की। तस्वीर में कुछ गुब्बारे दिखाए गए हैं, जिनमें दो गुब्बारे ऐसे हैं जो '20' को दर्शाते हैं। इसके अलावा एक लैंप भी है जिस पर लिखा है '20 साल पूरे होने पर बधाई'।

बहुत सारे लोगों ने सुंदर पिचाई को दी बधाई
इस पोस्ट को कुछ ही घंटों में 1.16 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। साथ ही हजारों लोगों ने पिचई को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। एक यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा कि मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि कौन सी उपलब्धि बड़ी है. आपने 20 साल में जो तकनीकी बदलाव किए या फिर इतने सालों बाद भी आपके बाल बाकी हैं। एक अन्य ने लिखा कि आपके बाल जरूर घटे हैं। मगर गूगल का रेवेन्यू बढ़ा है। 

ये भी पढ़ें- क्यों WhatsApp ने दी भारत छोड़ने की चेतावनी? दिल्ली HC में चल रही सुनवाई

ताजा समाचार

सीतापुर में CM योगी ने महाराणा प्रताप को किया याद, बोले-ये चुनाव रामभक्त और रामद्रोहियों के बीच
गोंडा: 2726 पोलिंग बूथों पर तैनात किए गए वालंटियर्स, वोटिंग के लिए बांटेंगे मनुहार पत्र, डीएम ने किया विमोचन
छोले भटूरे, निस्वार्थ स्नेह और मुस्कुराते चेहरे...ब्रायन लारा ने भारत के लिए अपने प्रेम का किया खुलासा
भारत में 1950-2015 के बीच हिंदू आबादी 7.8 प्रतिशत घटी, जानिए 65 साल में कितनी बढ़ गई मुसलमानों की आबादी?
अयोध्या: अमृत सरोवर योजना हुई बदहाल, लाखों खर्च कर खुदे तालाब, अब एक बूंद पानी भी नहीं
बरेली: दो घरों में नकब लगाकर लाखों की चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज