बसपा सुप्रीमो के भतीजे की सभा में रुपये बांटने का मामला, तीन के खिलाफ केस दर्ज

बसपा सुप्रीमो के भतीजे की सभा में रुपये बांटने का मामला, तीन के खिलाफ केस दर्ज

कौशाम्बी/ प्रयागराज, अमृत विचार। बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर और मायावती के भतीजे आकाश आनंद की शुक्रवार को जिले में हुई सभा में रुपये बांटने के मामले मे संदीपन घाट पुलिस ने बसपा जिलाध्यक्ष समेत दो के खिलाफ आचार संहिता के उलंघन के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। मामले मे गिफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।  

कौशांबी के मूरतगंज में शुक्रवार को बसपा की रैली आयोजित की गयी थी। यह रैली बसपा प्रत्याशी शुभ नारायण गौतम के पक्ष में हुई थी। जिसमें बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे  आकाश आनंद भी आये थे। इस रैली से सम्बंधित एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें बलेनो गाड़ी में बैठे जिलाध्यक्ष कुछ लोगों को रुपये देते दिखे।  

डीएम राजेश कुमार राय ने एसडीएम योगेश कुमार गौड़ को वीडियो से सम्बंधित जांच सौंपी है। मामले में फ्लाइंग स्क्वायड टीम मेंबर सूबेदार यादव ने संदीपन घाट थाने में  मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में सीओ चायल मनोज कुमार रघुवंशी ने बताया कि एक राजनीतिक दल की रैली  में रुपये बांटने का मामला सामने आया है। जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई जा जायेगी।

ये भी पढ़ें -रांची: कोर्ट से हेमंत सोरेन को लगा झटका, अंतरिम जमानत देने से किया इनकार

ताजा समाचार