मुरादाबाद : दक्षिण भारत के आम से पटा महानगर का बाजार, स्थानीय का इंतजार

मलिहाबाद की दशहरी व अमरोहा के लंगड़ा के लिए जून तक करना होगा इंतजार

मुरादाबाद : दक्षिण भारत के आम से पटा महानगर का बाजार, स्थानीय का इंतजार

मुरादाबाद, अमृत विचार। फलों के राजा आम की हर किस्म खाने की चाहत हर किसी की होती है। गर्मी के मौसम में आम का सीजन शुरू होते ही लोगों की अन्य फलों में दिलचस्पी कम होने लगती है। लोग अधिकतर आम ही खरीदना चाहते हैं। अगर आप आम खरीदने बाजार जा रहे हैं तो इस वक्त आपको बाजार में दक्षिण भारत के महाराष्ट्र और तेलंगाना के वारंगल का सबसे बेहतरीन आम तोतापरी मिलेगा। वहीं बाजार में सफेदा भी वहीं से आ रहा है। साथ ही गुजरात का सबसे महंगा आम सुरखा और अलफानसाे भी दस्तक दे चुका है। हालांकि जिले में भी 3 हजार 190 हेक्टेयर में आम की कई प्रजातियों की फसल होती है। लेकिन उसे आने में अभी एक महीना लगेगा।

मुरादाबाद और अमरोहा का आम बिहार, बंगाल, कलकत्ता और नेपाल के लोग ज्यादा पसंद करते हैं। आम के सीजन में बाहर से आने वाले आम की प्रजातियों में अभी चार प्रजातियां ही मिल पाएंगी। शहर में दक्षिण भारत के आम ने दस्तक दे दी है। देखा जाए तो बाजारों में तेलंगाना का तोतापरी आम लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। वहीं महाराष्ट्र से आने वाली सफेदा प्रजाति के आम का अधिकतर लोग मैंगो शेक बनाना पसंद कर रहे हैं।

इसके अलावा मुरादाबाद के बड़े फल विक्रेताओं के पास तेलंगाना के कई जिलों से सबसे महंगा आम सुरखा और अलफानसो आ चुका है। इस आम की कीमत थोक में 250 से 300 रुपये किलो है। इस आम के चाहने वालों ने इसे ऑर्डर दे कर मंगवाया है। वहीं गुजरात से आने वाला आम मालगो, हापुस भी मुरादाबाद के बाजारों की रौनक एक सप्ताह बाद बढ़ाएगा। हालांकि इन प्रजातियों के आम की कीमत देखकर आम आदमी खाने की हिम्मत नहीं जुटा पाएगा। मुरादाबाद में भी आम की अच्छी तादाद में पैदावार होती है।

जिला उद्यान अधिकारी गया प्रसाद ने बताया कि पिछले वर्ष जनपद में 3 हजार 190 हेक्टेयर में 5 लाख 63 हजार 673 क्विंटल आम का उत्पादन हुआ था। उन्होंने बताया कि मुरादाबाद में दशहरी, चौसा, आम्रपाली, मलिका प्रजाति के आम की पैदावार होती है। लखनऊ के मलिहाबाद की दशहरी मुरादाबाद में पसंद की जाती है। वहीं बिहार, बांग्लादेश, कोलकाता और नेपाल में अमरोहा का लंगड़ा आम पसंद किया जाता है। मुरादाबाद के चौसा आम की सप्लाई पंजाब के लिए की जाती है। बाकी प्रचलित अन्य प्रजातियों के आम का जून के दूसरे सप्ताह तक इंतजार करना पड़ेगा।

बाजार में आम के भाव

  • तोतापरी 100 से 120 रुपये प्रति किलो
  • सफेदा 80 से 90 रुपये प्रति किलो
  • सुरखा व अलफानसो 250 से 300 रुपये प्रति किलो

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : जिम्मेदारों की अनदेखी, धूल पर छिड़काव...हादसे से बचाव के नहीं इंतजाम

 

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक