‘इंडिया’ गठबंधन की बुधवार को दिल्ली में बैठक होने की संभावना: शरद पवार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि ‘इंडिया’ गठबंधन की बुधवार को दिल्ली में बैठक होने की संभावना है। लोकसभा चुनाव की जारी मतगणना और अब तक प्राप्त रुझानों को ध्यान में रखते हुए पवार ने कहा, ‘‘आश्वस्त नहीं हूं कि ‘इंडिया’ गठबंधन सरकार बना पाएगा या नहीं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘इंडिया गठबंधन की बुधवार को दिल्ली में बैठक होने की संभावना है।’’ राकांपा (एसपी) प्रमुख ने यह भी कहा कि उन्होंने तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आज बात नहीं की है।

पवार ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत का अंतर बहुत कम है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, अपराह्न 3.50 बजे तक उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कुल 80 सीट में 36 पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जबकि 33 पर समाजवादी पार्टी व 7 सीट पर कांग्रेस आगे है।

ये भी पढे़ं- जालंधर से कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी जीते, बीजेपी प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू को दी मात

 

संबंधित समाचार