US Election 2024 : कमला हैरिस के सम्मान में हार्वर्ड विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी पार्टी, राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास में यह पहली बार होगा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार को मतदान होगा और रात में हार्वर्ड विश्वविद्यालय डेमोक्रेटिक पार्टी उम्मीदवार कमला हैरिस के सम्मान में आयोजित पार्टी की मेजबानी करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास में यह पहली बार होगा जब मतदान की रात किसी उम्मीदवार के लिए विश्वविद्यालय परिसर में पार्टी आयोजित की जाएगी। हैरिस ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय से 1986 में स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी। हॉवर्ड विश्वविद्यालय में विधि के छात्र नाइजल जॉनसन इस कार्यक्रम को लेकर बहुत उत्साहित हैं। 

जॉनसन ने से कहा,  यह एक महत्वपूर्ण अवसर है। आप हमेशा अपने पूर्व छात्रों और अपने सहपाठियों को बड़ी-बड़ी चीजें करते देखना पसंद करते हैं। यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि दुनिया यहां है और दुनिया जानती है कि विश्वविद्यालय किस तरह के लोगों को तैयार करता है। हम नेता तैयार करते हैं और दुनिया को यह जानना चाहिए कि हार्वर्ड विश्वविद्यालय नेतृत्व का पर्याय है।’’ हार्वर्ड विश्वविद्यालय में हाल में पढ़ाई करने आए जेड का मानना है कि हैरिस के निर्वाचित होने से संस्थान की ख्याति बढ़ेगी। 

उन्होंने कहा,‘‘हमें बहुत अच्छा लग रहा है कि हम सुर्खियों में हैं और हमारे पूर्व छात्र अमेरिका के उपराष्ट्रपति जैसे पद पर हैं। मुझे लगता है कि इससे पता चलता है कि विश्वविद्यालय अच्छे छात्र तैयार करता है। यहीं इतिहास रचा जा रहा है।’’ इस बार के राष्ट्रपति चुनाव को गत कई दशकों में सबसे कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। इस बार कमला हैरिस का मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ है।

ये भी पढ़ें : उत्तर कोरिया ने अमेरिका में चुनाव से पहले समुद्र की ओर दागीं कई बैलिस्टिक मिसाइल

संबंधित समाचार