छत्तीसगढ़: 46 लाख के इनामी दो महिला सहित 11 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों को शनिवार को उस समय गहरा झटका लगा जब 46 लाख रुपये की इनामी में दो महिला समेत नौ हार्डकोर नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस अधीक्षक किरण चौहान ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले दो नक्सलियों पर आठ-आठ और चार नक्सलियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। नक्सलियों पर कुल 46 लाख का इनाम घोषित था। इन नक्सलियों के विरूद्ध जिले के अलग-अलग थानों कई मामले दर्ज हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कुसुम लोहा फैक्ट्री हादसा: 40 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तीन शव और बरामद