बरेली: पत्नी के अवैध संबंधों का था शक...मौसेरे भाई पर ही दिन दहाड़े चला दी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली, अमृत विचार। थाना कोतवाली क्षेत्र में सिद्धिविनायक अस्पताल के पास एक शख्स ने अपने मौसेरे भाई को गोली मारकर घायल कर दिया। दिन दहाड़े हुए इस वारदात के बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध मौसेरे भाई से हैं। जिसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया।

दरअसल सिद्धिविनायक अस्पताल के पास आरिफ खान नाम के शख्स को उसके मौसेरे भाई तौहीद खान ने गोली मार दी। घटना को अंजाम देकर भागने की कोशिश रहे तौहीद को लोगों ने पकड़ लिया। जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया गया। वहीं घायल आरिफ को फौरी तौर से अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक तौहीद को शक था कि उसकी पत्नी के संबंध मौसेरे भाई आरिफ के साथ हैं। एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि आरोपी तौहीद को तमंचे समेत मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि घायल आरिफ का इलाज अस्पताल में चल रहा है जहां उसकी हालत डॉक्टरों ने स्थिर बताई है।

ये भी पढ़ें - बरेली: बीच हाईवे पर युवाओं की हरकत ने किया हैरान...चलती कारों में खूब काटा हुड़दंग

संबंधित समाचार