Stock Market: शेयर बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स- निफ्टी में आई तेजी, इस ग्रुप के सभी शेयरों में उछाल

मुंबई। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक चढ़कर 76,385.16 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 69.8 अंक की बढ़त के साथ 23,115.05 अंक पर रहा।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। टेक महिंद्रा, टाइटन, इंडसइंड बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक और टाटा मोटर्स के शेयर नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा जबकि जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे।
अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.44 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,969.30 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
अदाणी ग्रुप के शेयरों में उछाल
अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में भी आज तेजी देखी जा रही है, जिससे बाजार को मजबूती मिल रही है। सुबह 9 बजकर 18 मिनट के आंकड़ों के मुताबिक, अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 3.05% की बढ़त के साथ 944.85 रुपये पर,अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 2.36% की बढ़त के साथ 774.65 रुपये पर,अदाणी टोटल गैस का शेयर 1.72% की बढ़त के साथ 606 रुपये पर,अदाणी पोर्ट्स का शेयर 1.19% की बढ़त के साथ 1,142.35 रुपये पर पहुंच गया है। इसके अलावा अदाणी एंटरप्राइजेज 0.58%,अदाणी पावर 0.64%,अदाणी विल्मर 0.79 %, एनडीटीवी 1.04%,एसीसी 0.55%,अंबुजा सीमेंट 1.27% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
यह भी पढ़ें:-प्रधानमंत्री मोदी का वाशिंगटन पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों ने किया भव्य स्वागत, अब व्हाइट हाउस में ट्रंप से होगी बात