जगन्नाथ मंदिर के अंदरूनी हिस्से का वीडियो लीक, युवक से पुलिस ने की पूछताछ

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

पुरी, अमृत विचारः ओडिशा के पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर के अंदरूनी हिस्से का वीडियो वायरल करने वाले युवक से पुलिस ने पूछताछ की है। सोशल मीडिया पर गत 19 जनवरी को वीडियो वायरल करने वाला बांके बिहारी अनंत गुरुवार को सिंहद्वार पुलिस के समक्ष पेश हुआ। मंदिर के कई सेवादारों ने अंदरूनी दृश्य इंस्टाग्राम पर अपलोड होने और वायरल होने के बाद मंदिर प्रशासन से इसकी शिकायत दर्ज कराई। 

इसके बाद मंदिर प्रशासन ने शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए बुलाया। इस बीच बांके बिहारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मंदिर के वीडियो डिलीट कर दिए। पुलिस श्री जगन्नाथ मंदिर के अंदरूनी हिस्से का वीडियो बनाने के लिए युवक से पूछताछ कर रही है। 

यह भी पढ़ेः महाकुंभ के अंतिम सप्ताह में भीड़ बढ़ने की संभावाना, रेलवे ने किए कुछ खास इंतजाम

संबंधित समाचार