लखीमपुर खीरी: किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना भीरा क्षेत्र में पड़ोसी के घर पर हो रहे तिलक समारोह को देखने गए 14 वर्षीय किशोर का शव रविवार सुबह खेत में बने मचान से लटका मिला। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों का दावा है कि किशोर के शरीर पर चोटों के निशान हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और फिर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को मचान से लटका दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्राम पंचायत रड़ा देवरिया के मजरा नई बस्ती निवासी केतुका देवी ने बताया कि शनिवार को उनके पति अशोक कुमार अपनी ससुराल गांव पकरिया सलिहा में काम करने गए थे। घर पर वह अपने 14 साल के बेटे सोहिल और दो छोटी बेटियों के साथ थीं। शाम को पड़ोस के सधारी के घर तिलक समारोह चल रहा था, जहां डीजे भी बज रहा था। सोहिल समारोह देखने चला गया, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा।
परिजनों ने रातभर तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। रविवार सुबह सूचना मिली कि सोहिल का शव गांव के ही इतवारी के खेत में बने मचान से लटका हुआ है। यह सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
परिजनों का कहना है कि सोहिल के पूरे शरीर पर चोटों के निशान थे, जिससे यह स्पष्ट होता है कि पहले उसकी जमकर पिटाई की गई और फिर शव को मचान से लटका दिया गया। शव मचान में बंधी चारपाई पर घुटनों के बल बैठी मुद्रा में था, जिससे परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। सूचना पर पड़रिया तुला पुलिस सहायता केंद्र के एसआई उमराव सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भीरा थाना प्रभारी पुष्पराज कुशवाहा ने बताया कि मौत संदिग्ध प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का।
हमेशा के लिए बुझ गया परिवार का चिराग
ग्राम पंचायत रड़ा देवरिया के मजरा नई बस्ती निवासी सोहिल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी मौत से परिवार का चिराग हमेशा के लिए बुझ गया। पिता अशोक कुमार और मां केतुका देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। बिलखते माता-पिता सिर्फ यही कह रहे हैं कि उनके बेटे ने किसी का क्या बिगाड़ा था, जो उसे मौत के घाट उतार दिया गया। आसपास के लोग और महिलाएं उन्हें ढांढस बंधाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन परिवार का गम कम नहीं हो पा रहा।
यह भी पढ़ें- कासगंज: खुद को पुलिस अधिकारी बताकर पति को अरेस्ट करने की दी धमकी, महिला से साढ़े चार लाख ठगे
