Bareilly: मस्जिद के बाहर हत्या, धारदार हथियार से पिता को मौत के घाट उतारा...बेटा भी घायल
बरेली, अमृत विचार। बरेली क्षेत्र में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई, जबकि साथ मौजूद उसके बेटे को भी घायल कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नमाज पढ़कर लौट रहे थे पिता-पुत्र, घात लगाकर किया गया हमला
शुक्रवार रात सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव सरनिया निवासी तौहीद अली (45) अपने बेटे जाहिद अली के साथ मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे। रात करीब साढ़े नौ बजे जब वे नमाज अदा कर वापस लौट रहे थे, तभी घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। धारदार हथियार से किए गए प्रहारों से तौहीद अली गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि जाहिद भी हमले में घायल हुआ।
चीख-पुकार सुनकर पहुंचे लोग, पुलिस ने की कार्रवाई
घटना के बाद चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पिता-पुत्र को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने तौहीद अली को मृत घोषित कर दिया।
पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
घायल जाहिद अली की तहरीर पर पुलिस ने दवीर अली और उसके चार पुत्रों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: गर्मी की छुट्टी में मुंबई का सफर नहीं आसान...चंद मिनटों में ट्रेनों की बर्थें हो रहीं फुल
