पश्चिम बंगाल: घर में गैस सिलेंडर फटने से चार बच्चों समेत एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक घर में हुए विस्फोट में घायल एक और व्यक्ति की मंगलवार सुबह मौत हो गई। इसके साथ ही इस घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार रात पाथर प्रतिमा के धोलाहाट में एक घर में गैस सिलेंडर में विस्फोट हो जाने से चार बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई थी। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सुतापा जना लगभग 75 प्रतिशत तक झुलस गई थीं और आज सुबह कोलकाता के एसएसकेएम (सेठ सुखलाल करनानी मेमोरियल) अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।’’ उन्होंने बताया कि अन्य मृतकों की पहचान प्रभाती बानिक (80), अरविंद बानिक (65), स्वंतना बानिक (28), अर्णब बानिक (नौ), अनुष्का बानिक (छह) और छह माह के दो बच्चे अस्मिता एवं अंकित के रूप में हुई है। 

सुंदरबन के पुलिस अधीक्षक कोटेश्वर राव ने बताया कि जिस दो मंजिला घर में यह घटना हुई उसमें परिवार के 11 सदस्य रहते थे। उन्होंने कहा, ‘‘यह तथ्य गलत है कि घर के अंदर पटाखा निर्माण इकाई संचालित की जा रही थी। यह एक आवासीय इमारत थी... वहां कोई पटाखा इकाई नहीं थी।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘यह इमारत एक आवासीय क्षेत्र में स्थित है और वहां पटाखा इकाई होने का कोई सवाल ही नहीं है।’’ राव ने कहा कि इस बात की जांच की जानी चाहिए कि घर में मिली कुछ वस्तुएं पटाखा बनाने में इस्तेमाल कच्चा माल थीं या नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘हम फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर काम करेंगे।’’ 

पाथर प्रतिमा के तृणमूल कांग्रेस विधायक समीर कुमार जना ने कहा कि परिवार के पास घर से कुछ मीटर की दूरी पर एक अधिकृत पटाखा निर्माण इकाई है। उन्होंने कहा, ‘‘वे काफी समय से यह कारोबार कर रहे थे और मुझे यह भी जानकारी है कि उनके पास लाइसेंस था। कल रात उनके घर में विस्फोट हुआ। संभवतः उन्होंने पटाखा निर्माण के लिए कुछ कच्चा माल वहां रखा था, जिसके कारण यह घटना हुई। नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि जिस इमारत में यह घटना हुई, वह ‘‘बम बनाने की इकाई’’ थी। 

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘इस तरह की कितनी घटनाओं के बाद सख्त कार्रवाई होगी? पुलिस महानिदेशक को जवाब देना चाहिए कि पश्चिम बंगाल बम के ढेर क्यों बैठा है?।’’ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में ऐसी घटनाओं के लिए कोई भी जवाबदेही तय नहीं है। अक्षम पुलिस, मंत्री, ममता बनर्जी को इस तरह की घटनाओं के लिए दोषी ठहराया जाना चाहिए।’’ 

यह भी पढ़ें:-UP में युद्ध स्तर पर विकसित हो रहा अवध और पूर्वांचल की सड़कों का नेटवर्क, बाराबंकी समेत इन जिलों के निवासियों को मिलेगी सहूलियत

संबंधित समाचार