मुरादाबाद: शादी का झांसा देकर युवती ने प्रेमी से ठगे 5 लाख, अब ब्लैकमेल कर मांग रही 15 लाख

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

मुरादाबाद, अमृत विचार: शादी का झांसा देकर एक युवती ने प्रेमी से लाखों रुपये ठग लिए। जिसमें उसकी बहन व जीजा ने युवती का साथ दिया। बाद में युवती ने 15 लाख रुपये और मांगे। न देने पर दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर युवक की शादी तुड़वा दी। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी युवती, उसकी बहन व जीजा के खिलाफ कटघर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

थाना कटघर क्षेत्र के मोहल्ला पीरजादा निवासी इफ्तिखार ने कोर्ट में दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि 6 साल पहले उसकी मुलाकात थाना गलशहीद क्षेत्र के असालतपुरा की रहने वाली अलशिफा उजैर से हुई थी। प्रेम प्रसंग होने पर पीड़ित ने मां और बहन को अलफिशा के घर शादी के लिए रिश्ता भेजा।

जिस पर उसके जीजा मोहम्मद शमीम व बहन रानी ने पीड़ित के घर वालों से अभद्रता की, कहा कि हम अपनी बेटी की शादी कुरैशी बिरादरी में ही करेंगे। युवती ने कहा कि वह परिवार को मना लेगी। उसने युवती को मोबाइल दिलाया जिससे बातचीत जारी रही। 

पीड़ित के अनुसार उसने युवती को नगद व ऑनलाइन लगभग 5 लाख रुपये दे दिए। युवती के परिजनों के न मानने पर पीड़ित की मां ने उसका रिश्ता कहीं और तय कर दिया। जिसके बाद अलफिशा व उसके जीजा और बहन ने उसे कॉल करके हर्बल पार्क बुलाया, जहां जीजा के तीन साथी भी मौजूद थे।

आरोप है कि पार्क में अलफिशा ने कहा कि मुझे तुमसे शादी नहीं करनी और तुम हमें 15 लाख रुपये दो नहीं तो मैं तुम्हें दुष्कर्म के झूठे मुकदमें में फंसा दूंगी। जिस पर पीड़ित ने कहा कि तुम अब तक मुझसे 5 लाख रुपये ले चुकी है। 

जिस पर अलफिशा के जीजा ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उसे मारा पीटा। अलफिशा ने पुलिस बुला ली। पुलिस उसे थाने ले गई, जहां बदनामी के डर से रुपये देने का वादा कर लिया। युवक के परिजनों ने उसका निकाह दूसरी जगह करा दिया। इसकी जानकारी होने पर युवती का जीजा युवक की ससुराल आया और दोनों के फोटो ससुरालियों को दिखा दिए। जिससे उसका निकाह टूट गया।

अलफिशा अब 15 लाख रुपये मांग कर ब्लैकमेल कर रहे हैं। पुलिस से शिकायत पर कार्रवाई न होने पर कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने कटघर थाना पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। कटघर थाना के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर तीन नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- मुरादाबाद: 14 घरों में पकड़ी गई बिजली चोरी, 30 बकाएदारों का काटा कनेक्शन

संबंधित समाचार