उधमपुर एयर बेस पर तैनात जवान शहीद, पाकिस्तानी ड्रोन की चपेट में आने से हुए थे घायल
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर एयर बेस पर संघर्ष विराम की घोषणा से कुछ समय पहले एक पाकिस्तानी ड्रोन की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि ड्यूटी पर तैनात एक राजस्थानी जवान शनिवार को उधमपुर स्थित एयर बेस पर आर्मी एयर डिफेंस की ओर से सफलतापूर्वक रोके गए पाकिस्तानी ड्रोन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसकी मृत्यु हो गयी।
उन्होंने बताया कि यह घटना भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को समाप्त करने के लिए संघर्ष विराम की घोषणा से कुछ घंटे पहले हुई। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झुंझुनू निवासी सुरेंद्र सिंह मोगा के रूप में शहीद हुए जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
राजस्थान CM ने शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि दी
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि अर्पित की और उसके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अपने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘राजस्थान के सपूत, झुंझुनू निवासी, भारतीय सेना के जवान सुरेन्द्र सिंह मोगा की राष्ट्रीय सुरक्षा का कर्तव्य निभाते हुए उधमपुर वायुसेना स्टेशन में शहादत की खबर अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्रीराम पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिवार को यह अथाह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’
