Lucknow News : आठ बच्चों संग भीख मांग रहे पांच लोगों को टास्क फोर्स ने पकड़ा
रेस्क्यू टीम ने चारबाग में चलाया था अभियान, प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर चाइल्ड हेल्पलाइन ने नाका कोतवाली में दर्ज करायी रिपोर्ट
Five people begging with eight children : चारबाग मेट्रो स्टेशन के पास 8 मासूम बच्चों के साथ भीख मांग रहे पांच लोगों को जिला प्रशासन के निर्देश पर बनी टास्क फोर्स ने पकड़ा है। आरोपियों में चार महिलाएं और एक पुरुष हैं। महिला कल्याण विभाग प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर चाइल्ड हेल्पलाइन की जयवती ने नाका कोतवाली में पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है।
महिला कल्याण विभाग प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर चाइल्ड हेल्पलाइन की जयवती ने बताया कि जिलाधिकारी विशाख जी ने जनपद में बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है। टास्क फोर्स ने गुरुवार को नगर निगम (सुपरवाइजर) मनोज भारती, डा. टिंकेश कुमार, अनुराज श्रीवास्तव व ज्योति यादव के साथ चारबाग मेट्रो स्टेशन के पास अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने बाराबंकी के जुबरी खुर्द निवासी अलीमुन पत्नी रफीक को दो मासूब बेटी के साथ भीख मांगते हुए पकड़ा।
इसके कुछ ही दूरी पर हरदोई की सिहाना को एक साल के बेटे, मौसी के छह साल के बेटे साथ भीख मांगते पकड़ा। वहीं, चिनहट के जुग्गौर निवासी विमला को तीन साल के बेटे, पिंकी को एक साल की बेटी, और बाराबंकी के जुबरी खुर्द निवासी जाबिर को दो बेटी के साथ भीख मांगते हुए पकड़ा। जिसके बाद टीम ने सभी को रेस्क्यू कर चाइल्ड हेल्पलाइन समाज कल्याण परिसर टिकरा हाउस कैंट रोड ले गए। इस मामले में भीख मंगवाने के आरोप में अलीमुन, सिहाना, विमला , पिंकी और जाबिर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।
यह भी पढ़ें:- रिश्वत लेते बैंक का लोन अधिकारी गिरफ्तार : पांच लाख मुद्रा लोन के बदले में मांगे थे 20 हजार रुपये
