मुंबईः ‘मिनी पंपिंग स्टेशन’ संचालकों को लापरवाही पड़ी भारी, जलजमाव के कारण लगा 10-10 लाख रुपये का जुर्माना

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुंबई। मुंबई नगर निकाय ने भारी बारिश के बाद जलजमाव के कारण चार ‘मिनी पंपिंग स्टेशन’ के संचालकों पर 10-10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। शहर में सोमवार को भारी बारिश हुई, जिससे कई निचले इलाकों में जलजमाव हो गया और कुछ मार्गों पर उपनगरीय ट्रेन सेवाएं स्थगित करनी पड़ीं। 

किंग्स सर्कल, मंत्रालय, दादर टीटी ईस्ट, परेल टीटी, कालाचौकी, वडाला, हिंदमाता, केम्प्स कॉर्नर, चर्चगेट, चिंचपोकली और दादर जैसे इलाकों में जलजमाव के कारण वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने मंगलवार देर शाम जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि चार जगहों - हिंदमाता, गांधी मार्केट, येलो गेट और चूनाभट्टी पर ‘मिनी पंपिंग स्टेशन’ संचालकों पर जलजमाव के कारण 10-10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 

निविदा शर्तों के अनुसार, संबंधित संचालकों को शहर की मॉनसून पूर्व तैयारी योजना के तहत 25 मई से पहले इन स्थानों पर ‘मिनी पंपिंग स्टेशन’ स्थापित करने और उन्हें चालू करना था। विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘बीएमसी द्वारा बनाई गई मॉनसून योजना के अनुसार निचले इलाकों से पानी निकालने के लिए नियुक्त ‘मिनी पंपिंग स्टेशन’ संचालक शर्तों के अनुसार प्रणाली स्थापित करने में विफल रहे और इसे पूरी क्षमता से संचालित नहीं किया गया।’’ 

इसमें कहा गया कि बीएमसी ने जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए समूची मुंबई में विशेष रूप से बाढ़ की संभावना वाले निचले इलाकों में 10 ‘मिनी पंपिंग स्टेशन’ स्थापित किए हैं जिनके संचालन का जिम्मा निजी एजेंसियों को सौंपा गया है।

यह भी पढ़ेः ऑपरेशन सिंदूर के लिए संजय राउत के बयान पर आगबबूला हुए चंद्रशेखर बावनकुले, कहा- 'पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं'

संबंधित समाचार