ऑपरेशन सिंदूर के लिए संजय राउत के बयान पर आगबबूला हुए चंद्रशेखर बावनकुले, कहा- 'पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं'
महाराष्ट्र, अमृत विचारः शिवसेना (उद्धव ठाकरे) सांसद संजय राउत के 'ऑपरेशन सिंदूर' को असफल बताने पर विवाद खड़ा हो गया है। विपक्षी नेता राउत पर तीखे हमले कर रहे हैं। नितेश राणे के बाद अब महाराष्ट्र सरकार के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने राउत पर निशाना साधा। बावनकुले ने कहा, "पूरी दुनिया ऑपरेशन सिंदूर और मोदी के आतंकवाद विरोधी अभियान के साथ है। संजय राउत कौन हैं जो इसे असफल बताते हैं? राउत पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं। वक्फ बिल के खिलाफ वोट करने वाले राउत उद्धव ठाकरे की पार्टी को डुबो देंगे।"
बता दें कि संजय राउत ने मंगलवार (27 मई 2025) को पत्रकारों से बातचीत में 'ऑपरेशन सिंदूर' को असफल बताया था और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की थी।
मुंबई में जलभराव पर बावनकुले का बयान
मुंबई में मानसून के बाद जलभराव के मुद्दे पर बावनकुले ने कहा, "उद्धव ठाकरे की शिवसेना 40 साल तक बीएमसी में सत्ता में थी। ढाई साल तक मुख्यमंत्री रहते उद्धव ने कोई काम क्यों नहीं किया? वे तो घर से बाहर निकले ही नहीं। महायुति सरकार विकास के अच्छे काम कर रही है। पांच साल बाद उद्धव मुंबई घूमेंगे तो देखेंगे कि शहर कितना बदल गया है।"
किसानों को मुआवजा
बारिश से हुए नुकसान पर बावनकुले ने कहा, "आज की कैबिनेट बैठक में तय हुआ कि महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ से फसलों और अन्य नुकसान के लिए नियमों के तहत मुआवजा दिया जाएगा। अधिक बारिश और बाढ़ प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ तैनात की गई हैं।"
किसानों के लिए राहत: 500 रुपये में जमीन का बंटवारा
महाराष्ट्र के किसानों के लिए अच्छी खबर है। अब वे परिवार में जमीन और जायदाद का बंटवारा सिर्फ 500 रुपये में कर सकेंगे। पहले रजिस्ट्रेशन के लिए सरकारी रेट का एक प्रतिशत देना पड़ता था, लेकिन अब केवल 500 रुपये में रजिस्ट्रेशन हो सकेगा।
