'भारतीय यात्रियों पर प्रतिबंध नहीं', सऊदी सरकार ने बताया हज यात्रा पर भारतीयों के वीजा बैन का सच 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। सऊदी अरब द्वारा भारतीय यात्रियों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। सूत्रों ने आज यहां कहा कि सऊदी अरब की यात्रा करने वाले भारतीयों पर किसी भी प्रतिबंध के बारे में रिपोर्ट गलत है। सऊदी सरकार ने इस मामले में कोई अधिसूचना जारी नहीं की है। बताया कि हर साल हज के दौरान भीड़भाड़ से बचने के लिए अल्पकालिक वीजा पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया जाता हैं, जो हज के समापन के साथ समाप्त होता है। इस साल भी वही किया गया है।

14 देशों का वीजा रद करने का दावा

बताया जा रहा था कि सऊदी सरकार ने हज यात्रा से पहले 30 जून तक के लिए 14 देशों के वर्क वीजा को रद्द कर दिया है। इन देशों में भारत समेत बांग्लादेश, पाकिस्तान, अल्जीरिया, मिस्त्र, इंडोनेशिया, ईराक, यमन, मोरक्को, नाइजीरिया, इथोपिया, सुडान और ट्यूनिशिया का नाम शामिल था। जिसका सऊदी सरकार ने सिरे से खंडन कर दिया है। 

ये भी पढ़े : गल्फ एयर को मिली बम की धमकी, कुवैत एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग, हिरासत में संदिग्घ

संबंधित समाचार