Indian Navy Exercise: उत्तरी अरब सागर में भारत और ब्रिटेन ने किया युद्धाभ्यास, INS तबर’ और P8I विमान ने  लगाई दहाड़ 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। भारतीय नौसेना की इकाइयों और ब्रिटेन की रॉयल नेवी के ‘कैरियर स्ट्राइक ग्रुप’ ने उत्तरी अरब सागर में ‘पैसेज’ अभ्यास (पासेक्स) में हिस्सा लिया जो समुद्री सुरक्षा और मजबूत द्विपक्षीय संबंधों के प्रति साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आधिकारिक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि यह अभ्यास 9 और 10 जून को आयोजित किया गया। 

उन्होंने कहा कि इस अभ्यास में भारतीय नौसेना के स्टेल्थ फ्रिगेट ‘INS तबर’, पनडुब्बी और P8I विमान ने भाग लिया। प्रवक्ता ने कहा, ‘यह अभ्यास ‘यूके कैरियर स्ट्राइक ग्रुप’ के साथ आयोजित किया गया, जिसमें ‘एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स’ और ‘एचएमएस रिचमंड’ पोत शामिल थे।’ 

बहुआयामी नौसैन्य अभ्यास में एकीकृत हेलीकॉप्टरों का नियंत्रण, सामरिक युद्ध कौशल, समन्वित पनडुब्बी विध्वंसक अभियान और अधिकारियों के बीच पेशेवर आदान-प्रदान शामिल था। प्रवक्ता ने कहा कि यह संयुक्त अभ्यास भारतीय नौसेना और ब्रिटेन की रॉयल नेवी के बीच बढ़ते सहयोग तथा समुद्री सुरक्षा और मजबूत द्विपक्षीय संबंधों के प्रति साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

ये भी पढ़े : दुनिया के ज्यादा फॉलोअर्स वाले टिकटॉक स्टार ने छोड़ा अमेरिका, ट्रंप के एक्शन की जद में आये खाबी लेम, जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार