डॉली चायवाला को ब्रांड एंबेसडर बनाने पर बोला Starbucks India, 'भारत में नहीं कोई आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर' 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। टाटा स्टारबक्स ने कहा है कि भारत में उसका कोई आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर नहीं है और इसके लिए डॉली चायवाला के साथ किसी तरह का गठबंधन नहीं किया गया है। कंपनी ने लिंकडइन पर जारी एक बयान में कहा “हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा प्रचारित किया जा रहा है कि टाटा स्टारबक्स ने भारत में औपचारिक तौर पर ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इसके मद्देनजर यह स्पष्ट किया जा रहा है कि भारत में किसी को औपचारिक तौर पर ब्रांड एंबेसडर नहीं बनाया गया है। विशेषकर डॉली चायवाला के साथ कोई गठबंधन नहीं किया गया है।” 

कंपनी ने कहा कि किसी तीसरे पक्ष ने एक मेम बनाया जिसे गलत तरीके से वास्तविक अभियान के तौर पर देखा जा रहा है। टाटा स्टारबक्स सच्ची और वास्तविक जानकारी देने के लिए कटिबद्ध है और कंपनी अपने ग्राहकों के मूल्यों में विश्वास करती है। 

ये भी पढ़े : सांस्कृतिक-आध्यात्मिक स्थल होंगे योगमय, 21 जून को पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

 

संबंधित समाचार