शेयर बाजार में कोहराम, ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले से निवेशकों में डर का माहौल, सेंसेक्स निफ़्टी भी लुढ़के  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। ईरानी परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले के बाद ईरान की संभावित जवाबी कार्रवाई को लेकर सहमे निवेशकों की स्थानीय स्तर पर IT, ऑटो, टेक और फोकस्ड आईटी समेत बारह समूहों में हुई भारी बिकवाली से आज शेयर बाजार लुढ़क गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 511.38 अंक अर्थात 0.62 प्रतिशत का गोता लगाकर 81896.79 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 140.50 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की गिरावट लेकर 24971.90 अंक पर बंद हुआ। 

हालांकि बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली हुई। इससे मिडकैप 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 45,571.69 अंक और स्मॉलकैप 0.57 प्रतिशत की तेजी लेकर 52,678.74 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई में कुल 4240 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2204 में लिवाली जबकि 1854 में बिकवाली हुई वहीं 182 में कोई बदलाव नहीं हुआ। 

इसी तरह एनएसई में कारोबार के लिए रखी गई कुल 2995 कंपनियों के शेयरों में से 1545 में गिरावट जबकि 1364 में तेजी रही वहीं 86 में टिकाव रहा। बीएसई के 12 समूहों में गिरवट का रुख रहा। इससे सीडी 0.03, एफएमसीजी 0.62, वित्तीय सेवाएं 0.15, हेल्थकेयर 0.10, आईटी 1.46, दूरसंचार 0.50, ऑटो 0.88, बैंकिंग 0.38, पावर 0.17, रियल्टी 0.19, टेक 1.10 और फोकस्ड आईटी के शेयर 1.48 प्रतिशत गिर गए। 

वहीं, कैपिटल गुड्स 0.94, धातु 0.71 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.73 प्रतिशत चढ़ गए। वैश्विक स्तर मिलाजुला रुख रहा। इससे ब्रिटेन का एफटीएसई 0.09, हांगकांग का हैंगसेंग 0.67 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.65 प्रतिशत प्रतिशत चढ़ गया जबकि जर्मनी का डैक्स 0.27 और जापान के निक्केई में 0.13 प्रतिशत की गिरावट रही। 

ये भी पढ़े : Stock Market: लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 705 अंक की गिरावट

संबंधित समाचार