'CONGRATULATIONS, IT’S TIME FOR PEACE!', ट्रंप ने किया सीजफायर का ऐलान, जानें दोनों देशों से क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार देर रात एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि ईरान और इजरायल के बीच पिछले 12 दिनों से चल रहा युद्ध अब खत्म होने की कगार पर है। ट्रंप के अनुसार, दोनों देशों ने आपसी सहमति से युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे पहले ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच भी युद्धविराम की घोषणा की थी।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट में बताया कि ईरान और इजरायल के बीच युद्धविराम अगले 6 घंटों में शुरू हो जाएगा, जब दोनों देश अपने वर्तमान सैन्य ऑपरेशनों को समाप्त कर लेंगे। इसके बाद ईरान 12 घंटे का युद्धविराम लागू करेगा, और अगले 12 घंटों बाद इजरायल भी इसमें शामिल होगा। इस तरह, 24 घंटे पूरे होने पर इस युद्ध का आधिकारिक रूप से अंत हो जाएगा। ट्रंप ने यह भी जोड़ा कि युद्धविराम के दौरान दोनों देश शांतिपूर्ण और सम्मानजनक व्यवहार करेंगे।

ट्रंप का संदेश: 'शांति का समय आ गया है'

ट्रंप ने इस युद्धविराम के बाद विश्व समुदाय का आभार व्यक्त किया और कहा कि अब शांति का दौर शुरू होने वाला है। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, "CONGRATULATIONS WORLD, IT’S TIME FOR PEACE!" इस पहल को ऐतिहासिक करार देते हुए उन्होंने कहा, “यह युद्ध वर्षों तक चल सकता था और पूरे मध्य पूर्व को तबाही की ओर ले जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब कभी नहीं होगा।”

दोनों देशों को दी बधाई

ट्रंप ने ईरान और इजरायल की प्रशंसा करते हुए कहा, “मैं दोनों देशों को बधाई देता हूं कि उन्होंने इस युद्ध को समाप्त करने के लिए साहस, संयम और बुद्धिमत्ता का परिचय दिया। ईश्वर इजरायल को आशीर्वाद दे, ईश्वर ईरान को आशीर्वाद दे, और ईश्वर मध्य पूर्व, अमेरिका तथा पूरे विश्व को आशीर्वाद दे।”

यह भी पढ़ेः Axiom-4: शुभांशु शुक्ला का एक्सिओम मिशन कल होगा लॉन्च, कई रुकावटों का सामना करने के बाद आखिरकार अंतरिक्ष यात्रा के लिए तैयार

संबंधित समाचार