पटवा समाज का सनातन के सम्मान में अहम योगदान..., लखनऊ में युवा संवाद कार्यक्रम में बोले अनिल राजभर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : श्रम एवं सेवायोजन विभाग के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि पटवा समाज ने सनातनी परंपराओं से जुड़ करके व्यवसाय किया और सनातन परंपरा को जीवित रखा है। इस समाज का सनातनी परंपराओं के साथ-साथ देश की आन बान और शान के लिए भी अहम योगदान रहा है। पटवा समाज के योगदान को प्रदेश की सरकार के माध्यम से एक उचित प्लेटफार्म दिया जाएगा, जिससे कि उनकी पहचान पूरी दुनिया में बने।

यह बात कैबिनेट मंत्री ने रविवार को रविंद्रालय सभागार में अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के तत्वाधान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मान समारोह में कही। पटवा समाज के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन में इस समाज की भागीदारी के लिए पुरजोर प्रयास किये जाने चाहिए, साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी इस समाज को मिले, इसके लिए एक सुनिश्चित व्यवस्था प्रदेश के मुख्यमंत्री के माध्यम से कराये जाने का आश्वासन दिया।
मंत्री अनिल राजभर ने शीघ्र ही लखनऊ में युवा संवाद स्थापित किये जाने की बात भी कही। इससे पूर्व उन्होंने स्वतन्त्रता संग्राम में अपनी आहुति देने वाले पटवा समाज के परिजन को सम्मानित किया और स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुरों को याद करते हुए उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री को मुकुट व अंगवस्त्र पहनाकर और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

संबंधित समाचार