New Year 2026 : नववर्ष की पूर्व संध्या के जश्न के लिये पर्यटक नगरी नैनीताल तैयार, हुड़दंगियों पर सख्ती के निर्देश
नैनीताल। उत्तराखंड की मशहूर पर्यटक नगरी नैनीताल नववर्ष की पूर्व संध्या और नये साल के जश्न के लिये तैयार है। जिला प्रशासन ने सरोवरनगरी को नववर्ष जश्न के लिये खूब सजया है। पुलिस प्रशासन ने हुड़दंगियों के खिलाफ सख्ती के निर्देश जारी किये हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डा. मंजूनाथ टीसी ने मंगलवार को पुलिस बल की बैठक लेते हुए कहा कि पुलिस और प्रशासन नये साल के जश्न के लिये तैयार है।
उन्होंने कहा कि पर्यटक नये साल के मौके पर सरोवर नगरी में जश्न मनायें लेकिन किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा। उन्होंने साफ साफ कहा कि जश्न आड़ में किसी प्रकार का हुड़दंग, रोड रेज, शस्त्रों का प्रदर्शन और खुलेआम शराब पीना किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। ऐसे कृत्यों में संलिप्त पाये जाने पर कठोर कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।
उन्होंने पुलिस बल को भी सख्त आदेश जारी करते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान नशे का सेवन करने पर निलंबन की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने जिले की सीमा और सभी बैरियरों एवं पिकेट्स पर सख्त जांच और निगरानी के निर्देश दिये। उन्होंने साफ साफ कहा कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये सभी पर्यटन स्थलों की ड्रोन से निगरानी की जायेगी और सभी ड्रोन टीमों को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है। साथ ही सीसीटीवी टीमें, जिला एवं सिटी कंट्रोल टीमें 24 घंटे निगरानी बनाये रखेंगी।
उन्होंने आगे कहा कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये मोबाइल पार्टियों की भी तैनाती की गयी है और उन्हें किसी भी घटनास्थल पर तत्काल प्रतिक्रिया करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही हल्द्वानी शहर में भी नववर्ष के जश्न के लिये विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गयी हैं। पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल ने बताया कि इस मौके पर कुछ होटल और निजी संस्थानों ने एक दिन के लिये शराब का लाइसेंस लिया है उन्हें सुरक्षा मानक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं।
उन्होंने कहा कि इन होटलों और संस्थानों को कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पर्याप्त सशस्त्र सुरक्षा गार्ड की तैनाती के साथ ही सीसीटीवी लगाने को कहा गया है। इसके साथ ही पुलिस ने नैनीताल शहर में वाहनों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध जारी कर दिया है।
नैनीताल शहर के लिये विशेष यातायात प्लान जारी किया गया है। मालरोड पर शाम पांच बजे से वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। साथ ही भवाली से आने वाले वाहनों को बैंड नंबर-1,रूसी होते हुए बारापत्थर से नैनीताल में प्रवेश दिया जायेगा। हल्द्वानी की ओर से जाने वाला समस्त यातायात रूसी बाईपास से बारापत्थर होते हुए नैनीताल शहर में प्रवेश करेगा।
