Lucknow New Year Alert: नए साल में कल बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, पहले से ही जान लें रूट
लखनऊ, अमृत विचार: नववर्ष के अवसर पर बुधवार 31 दिसंबर को हजरतगंज इलाके में विशेष आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर यातायात व्यवस्था बदलाव किया गया है। यह जानकारी डीसीपी यातायात कमलेश दीक्षित ने दी है। अपरिहार्यता की स्थिति में ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
यहां रहेगी रोक:
- महानगर, गोमतीनगर, वाईएमसीए चौराहे से सिकंदरबाग चौराहे, सहारागंज व चिरैया झील तिराहे पर रोक रहेगी।
- सहारागंज तिराहे से कोई भी यातायात डनलप तिराहे/पुलिस आयुक्त आवास/सप्रू मार्ग तिराहे की ओर रोक रहेगी
- डनलप तिराहे/पुलिस आयुक्त आवास से कोई भी यातायात सेण्ट फ्रांसिस/बैक आफ इण्डिया/अल्का तिराहे की ओर रोक रहेगी।
- हजरतगंज चौराहे से कोई भी यातायात अल्का तिराहा या मेफेयर तिराहा होते हुए परिवर्तन चौक/सुभाष चौराहा की तरफ रोक रहेगी।
- चारबाग से हजरतगंज चौराहा होते हुए परिवर्तन चौक की तरफ रोक रहेगी।
- अलीगंज या महानगर/कैसरबाग से परिवर्तन चौक होकर हिन्दी संस्थान तिराहे के आगे मेफेयर तिराहे, हजरतगंज चौराहे की ओर जाने पर रोक रहेगी।
- लालबाग/कैपर रोड की ओर से बाल्मिकी तिराहे की ओर आने वाले वाहन बाल्मिकी तिराहे से दाहिने नही जा सकेगा।
- नवल किशोर रोड, लीला टाकिज तिराहे से कोई भी यातायात बैंक ऑफ इण्डिया तिराहे की ओर रोक रहेगी।
- लालबाग चौराहे से कोई भी यातायात मेफेयर/अल्का तिराहे की ओर रोक रहेगी।
- महानगर की तरफ से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें सिकन्दरबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा की ओर रोक रहेगी।
- अयोध्या रोड़ की तरफ से कैसरबाग बस अड्डा आने-जाने वाली रोडवेज बसें सिकन्दरबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा की ओर रोक रहेगी।
- कमता की तरफ से आने वाली सिटी बसे गॉधी सेतु (1090) चौराहा से सिकन्दरबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा की ओर रोक रहेगी।
- अब्दुल हमीद चौराहा से एमबी क्लब, नेहरू चौराहा से होकर जाने पर रोक रहेगी।
यहां से जाएं:
- ये वाहन सप्रू मार्ग तिराहे से दाहिने डनलप तिराहे से दाहिने सहारागंज तिराहा होते हुए जा सकेंगे।
- ये वाहन सिकन्दरबाग चौराहे से दाहिने मुडकर सप्रू मार्ग होकर जा सकेंगे।
- ये वाहन सहारागंज/सप्रू मार्ग होकर जा सकेंगे।
- ये वाहन सप्रू मार्ग तिराहे से बांये डनलप तिराहा, सहारागंज तिराहा से बांये चिरैयाझील तिराहा, संकल्प वाटिका होकर जा सकेंगे।
- केवल मल्टीलेबल पार्किग, हजरतगंज जाने वाले वाहन मल्टीलेबल पार्किग इनगेट से मल्टीलेबल पार्किग तक ही जा सकेंगे।
- ये वाहन हुसैनगंज चौराहे से बायें ओडियन सिनेमा (डा0 सूजा रोड) कैसरबाग होकर जा सकेंगे।
- ये वाहन स्टेडियम तिराहे से बांये मुडकर चिरैयाझील तिराहा, संकल्प वाटिका/सिकन्दरबाग या परिवर्तन चौक, सफेद बारादरी से कैसरबाग होकर जा सकेंगे।
- ये वाहन बाल्मिकी तिराहे से बांये डीएम आवास, प्रेस क्लब, परिवर्तत चौक की ओर होकर जा सकेंगे।
- ये वाहन आयकर भवन तिराहा/सेन्ट लारेन्स कालोनी होकर जा सकेंगे।
- ये वाहन कैंपर रोड/कैपिटल तिराहा होकर जा सकेंगे।
- ये रोडवेज/सिटी बसें संकल्प वाटिका तिराहे से बैकुण्ठधाम तिराहा, गॉधी सेतु (1090) चौराहा, गोल्फ क्लब चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा होकर जा सकेगी।
- ये बसे पीएनटी (बालू अडडा) तिराहे से दाहिने बैकुण्ठ धाम तिराहा से बांये संकल्प वाटिका ओवर ब्रिज, लक्ष्मण मेला बन्धा चिरैयाझील चौराहे से दाहिने मोतीमहल तिराहे से बांये केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहे से दाहिने परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, क्लार्क अवध तिराहा, सीडीआरआई तिराहा होकर जा सकेंगी।
- ये बसे गॉधी सेतु (1090) चौराहे से सीधे गोल्फ क्लब चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा होकर जा सकेगी।
- चारबाग की तरफ से हजरतगंज की ओर आने वाली रोडवेज/सिटी बसें के0के0सी0 तिराहा से कुंवर जगदीश चौराहा, कैन्ट होकर या हुसैनगंज चौराहा से कैसरबाग या रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहा से डीएसओ चौराहा होते हुए जा सकेगी।
- ये वाहन अटल रोड से गुरूद्वारा चौराहा कैण्ट होकर जा सकेंगे।
