खालिदा जिया की अंतिम विदाई में शामिल हुए एस जयशंकर, तारिक रहमान को सौंपा PM मोदी का निजी पत्र
ढाका। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी ) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान से मुलाकात की और पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने रहमान को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक व्यक्तिगत पत्र भी सौंपा। जयशंकर ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। वह यहां पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के आखिरी सफर में शामिल होने आये हैं।
विदेश मंत्री ने बेगम खालिदा जिया के निधन पर भारत सरकार और भारतीय नागरिकों की ओर से गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। श्री जयशंकर ने भरोसा जताया कि पूर्व प्रधानमंत्री के दूरदर्शी दृष्टिकोण और सार्वजनिक जीवन से जुड़े उनके मूल्य, दोनों देशों के बीच साझेदारी और विकास को एक नयी दिशा देंगे।
