बाराबंकी : आग से घर जले पशु झुलसे, लाखों का सामान राख
सूरतगंज/त्रिवेदीगंज/बाराबंकी, अमृत विचार। बाराबंकी जिले में आग लगने की अलग-अलग घटनाओं में तीन घर जले, घर गृहस्थी का सामान राख हुआ वहीं पशु भी झुलस गए। एक अन्य घटना में फैक्ट्री के बाहर रखा लाखों का सामान जलकर बेकार हो गया। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत क्योटली में गुरुवार देर रात अज्ञात कारणों से घर में लगी आग ने कई घरों को चपेट में ले लिया। घटना में घरेलू सामान, नकदी आदि जलकर राख हो गई।
आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में उसने विकराल रूप धारण कर लिया और पास में स्थित कमलेश, संतू तथा सियाराम के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने बाल्टियों और अन्य संसाधनों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। आग की चपेट में आने से रामसजीवन की एक भैंस और दूसरी भैंस का बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया।

वहीं घरेलू सामान, भूसा, अनाज और पांच हजार की नकदी सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं भी जलकर राख हो गई। जिससे पीड़ित परिवारों को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार ने तत्काल तहसील प्रशासन और पशु चिकित्सक को अवगत कराया। पशु चिकित्सक घायल पशु का उपचार कर रहे है।
लोनीकटरा थाना क्षेत्र के त्रिवेदीगंज चौराहे पर स्थित दोना पत्तल बनाने की फैक्ट्री में गुरुवार रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। कोतवाली हैदरगढ के रामपुर निवासी भानूप्रताप वर्मा विश्वकर्मा फैब्रीकेशन के नाम से दोना पत्तल बनाने की फैक्ट्री चलाते हैं। रात अचानक लगी आग से फैक्ट्री के बाहर लगा करीब तीन लाख रुपए कीमत का क्राफ्ट पेपर जलकर राख हो गया।
