Moradabad : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर संविदा कर्मचारी की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पेड़ की छंटाई के दौरान हुआ हादसा, परिजनों ने लगाया आरोप

मुरादाबाद, अमृत विचार। कटघर थाना क्षेत्र में बिजली विभाग में कार्यरत एक संविदा कर्मचारी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। पीतल बस्ती बिजली घर क्षेत्र स्थित बलदेवपुरी में शाखाओं की छंटाई के दौरान हादसा हुआ। साथियों ने बेहोशी की हालत में उसे नीचे उतारा और निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर कर दिया। अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने काम के दौरान बिजली चालू करने का आरोप लगाया है।

रवि कुमार(30) चार वर्षों से शिवपुरी विद्युत केंद्र पर संविदा कर्मचारी के रूप में कार्य कर रहा था। शुक्रवार को शिवपुरी विद्युत केंद्र पर तैनात रवि कुमार और अन्य संविदा कर्मी जेई के साथ बलदेवपुरी में पेड़ों की कटाई-छंटाई का कार्य कर रहा था। शटडाउन लेकर उस क्षेत्र में पेड़ों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के कारण पेड़ों की छंटाई का कार्य किया जाना था। इसी दौरान रवि का संतुलन बिगड़ गया और उसके हाथ से आरी नीचे गिर गई। साथ में कार्य कर रहे अन्य कर्मचारियों ने उसे देखा तो वह बेहोशी की हालत में पेड़ के गूदे पर टिका था। नीचे से उसे आवाज लगाई गई लेकिन वह बेहोश था जिसके साथियों ने सीढ़ी लगा कर उसे पेड़ से नीचे उतारा और परिवार के लोगों ने हादसे की सूचना कटघर कोतवाली पुलिस दी। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। गंभीर रूप से झुलसे रवि कुमार को पुलिस टीम द्वारा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि डयूटी पर कार्य के दौरान यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि परिजनों ने काम के दौरान बिजली चालू करने का आरोप लगाया है। बाकी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने बाद ही सब कुछ साफ हो पाएगा। परिजनों की ओर से मिली तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार