संपादकीय: विवादों का विश्वकप

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पाकिस्तान का कहना है कि वह बांग्लादेश के समर्थन और भारत के विरोध में काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेगा। भारत के खिलाफ मैच का बहिष्कार करेगा। यदि विश्व कप के मैच राजनीतिक बहिष्कार, काली पट्टियों या प्रतीकात्मक विरोधों के बीच खेले जाएं, तो प्रतिस्पर्धा की पवित्रता प्रभावित होगी।

दर्शक खेल कौशल देखना चाहते हैं, न कि सियासी संदेश। आईसीसी के नियम साफ हैं, मैदान राजनीतिक प्रदर्शनों का स्थल नहीं। अतीत में इस तरह की कोशिशों पर जुर्माना और प्रतिबंध लगाए गए हैं। यदि आईसीसी ऐसे कदमों की अनुमति देती है, तो भविष्य में हर विवादित मुद्दा मैदान तक पहुंच जाएगा। खेल का मैदान प्रतीकात्मक विरोध का मंच बना जाएगा। 

पाकिस्तान भारत के खिलाफ मैदान में न उतरकर विरोध दर्ज कराता है, तो यह केवल एक मैच का बहिष्कार नहीं होगा, यह पूरे टूर्नामेंट की संरचना और विश्वसनीयता पर प्रश्न चिह्न लगाएगा। विश्व कप द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं, बल्कि बहुपक्षीय आयोजन है। इसमें भाग लेना नियमों की स्वीकृति के साथ होता है। यदि कोई टीम चुनिंदा मैच खेले और चुनिंदा का बहिष्कार करे तो प्रतियोगिता की निष्पक्षता समाप्त हो जाएगी। 

यदि पाकिस्तान भारत से नहीं खेलता, तो अंक गंवाने से उसका सेमीफाइनल या खिताब जीतने का रास्ता कठिन होगा। इससे यह प्रश्न उठना स्वाभाविक है कि उसका प्राथमिक उद्देश्य प्रतिस्पर्धा है या राजनीतिक संदेश? फिर भी वह औपचारिक रूप से टूर्नामेंट से बाहर होने की घोषणा नहीं करना चाहता, क्योंकि ऐसा करने पर आर्थिक दंड, प्रसारण राजस्व में कटौती और प्रायोजन हानि का भारी जोखिम है। पीसीबी और उसके खिलाड़ियों को विश्व कप से प्रतिष्ठा के अलावा भपूर पैसा भी मिलता है। 

बहिष्कार की स्थिति में खिलाड़ियों की मैच फीस, आईसीसी राजस्व हिस्सेदारी और भविष्य की द्विपक्षीय श्रृंखलाओं पर असर पड़ सकता है, जो तात्कालिक ही नहीं, दीर्घकालिक भी नुकसानदेह होगा। क्रिकेट कूटनीति ने भारत-पाकिस्तान के बीच 1987 की ‘क्रिकेट डिप्लोमेसी’ से लेकर 2004 की ऐतिहासिक श्रृंखला तक, कई बार संवाद के दरवाज़े खोले हैं, लेकिन इस बार टी20 विश्व कप 2026 के संदर्भ में जो घटनाक्रम सामने है, वह उलटी दिशा का संकेत दे रहे हैं। 

यहां क्रिकेट संवाद का माध्यम बनने के बजाय राजनीतिक संदेशों का मंच बनता दिख रहा है। पाकिस्तान की रणनीति का संदेश घरेलू राजनीतिक दबाव के परिणाम स्वरूप अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत को घेरने की कोशिश है? वस्तुतः वैश्विक स्तर पर भारत की छवि पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय खेल समुदाय नियम-आधारित व्यवस्था को महत्व देता है। यदि कोई बोर्ड राजनीतिक कारणों से अनुबंधित दायित्वों का पालन नहीं करता, तो प्रश्न उसी पर उठेंगे।

फिलहाल, आईसीसी को इस मामले में सख्त रुख अपनाना चाहिए, वह या तो सभी के लिए सभी मैच खेलना अनिवार्य करे या अनुपालन न करने वाली टीम को बाहर कर दे, यह शर्त टूर्नामेंट की साख के लिए आवश्यक है। इस विवाद का समाधान यही है कि खेल संस्थाएं स्पष्ट आचार संहिता लागू करें। राजनीतिक प्रतीकों और बहिष्कार को अस्वीकार्य घोषित करें।

टॉप न्यूज

यूपी में लाइटनिंग रेज़िलिएंसी मॉडल के सकारात्मक परिणाम, आकाशीय बिजली से मीरजापुर में मौतों के आकड़ों में आई कमी  
अपर्णा-प्रतीक में हुई सुलह, तलाक पर प्रतीक यादव ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी, कहा- सब अच्छा है... 
बीटिंग द रिट्रीट : म्यूजिकल बैंड्स की धुनों से गुंजेगा विजय चौक, राष्ट्रपति मुर्मू समेत पीएम मोदी देंगें सेना को सलामी 
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा- साझी संस्कृति और बौद्ध विरासत से यूपी-जापान रिश्तों को मिलेगी नई ऊंचाई
UGC नए नियमों को लेकर भड़की सवर्ण आर्मी: छात्रों ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया जोरदार विरोध प्रदर्शन, DM को सौंपा ज्ञापन