बरेली: आईपीएल सट्टेबाज ने फेसबुक पर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज

बरेली: आईपीएल सट्टेबाज ने फेसबुक पर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। आईपीएल सट्टेबाज ने कारोबारी को सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने इसकी शिकायत सीओ क्राइम से की। सीओ के आदेश के बाद प्रेमनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रेमनगर के एसबीआई कॉलोनी निवासी अमित आनंद ने बताया …

बरेली, अमृत विचार। आईपीएल सट्टेबाज ने कारोबारी को सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने इसकी शिकायत सीओ क्राइम से की। सीओ के आदेश के बाद प्रेमनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रेमनगर के एसबीआई कॉलोनी निवासी अमित आनंद ने बताया कि आईपीएल सट्टेबाजी कराने के आरोप में रेजीडेंसी गार्डन के रहने वाले राहुल रस्तोगी के खिलाफ बारादरी पुलिस ने कुछ समय पहले रिपोर्ट दर्ज की थी।

कुछ समय पहले आरोपी ने उनकी कई किलो चांदी पर हाथ साफ कर दिया था। चांदी मांगने पर वह उसे जान से मारने की धमकी देता रहा। साथ ही खुद पर तेजाब डालकर फंसाने की बात कहकर उन्हें डराने लगा। आरोपी अब फेसबुक पर धमकी भरे वीडियो अपलोड करता है। इस कारण वह और उनका परिवार परेशान है। पीड़ित की शिकायत पर प्रेमनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सट्टेबाजों पर नहीं हुई गैंगस्टर की कार्रवाई
आईपीएल की सट्टेबाजी करने के आरोप में इज्जतनगर के बुध विहार निवासी आशीष खन्ना, सनातन धर्म मंदिर साधना कॉलोनी के रहने वाले नवनीत सिंह पाटा, रेजीडेंसी कॉलोनी के राहुल रस्तोगी, गौरव सिंह उर्फ छोटू, डेलापीर चंद्रमा नगर के मयंक सिंह, सुभाष सिंह निवासी मॉडल टाउन और शमीम के खिलाफ नवंबर में बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस अधिकारी के कहने के बाद भी पुलिस ने उनपर गैंगस्टर की कार्रवाई नहीं की। जबकि पुलिस अधिकारी चाहते थे कि सट्टेबाजों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई कर उनकी संपत्ति को कुर्क किया जाए।

यदि पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई अब तक नहीं की है तो मामले की जांच कराई जाएगी और दोष पाए जाने पर संबंधित पुलिकर्मी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। -रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी

ताजा समाचार

केएल शर्मा का बड़ा बयान, कहा- अमेठी राहुल और प्रियंका गांधी की अमानत, जब भी आदेश होगा, वापस कर दूंगा
बरेली: पहली बार वोट डालने वालों में दिखा उत्साह, दिव्यांग और बुजर्ग भी कर रहे मतदान
Lok Sabha Elections 2024: यूपी की 10 सीट पर दोपहर 1 बजे तक 38.12 प्रतिशत हुआ मतदान, संभल में 42.97 तो बरेली में 34.93 प्रतिशत हुई वोटिंग
Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 39.92 प्रतिशत मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा वोटिंग
जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, लश्कर के टॉप कमांडर बासित अहमद डार समेत तीन आतंकी ढेर
नोएडा: पानी की टंकी में मिला महिला का शव, हत्या का संदेह