सोशल मीडिया के चक्कर में 12 साल के लड़के ने गंवाई जान, मिट्टी का तेल सिर पर छिड़ककर कर रहा था बाल सीधे, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

तिरुवनंतपुरम। केरल के तिरुवनंतपुरम के वेंगनूर में कथित रूप से मिट्टी का तेल सिर पर छिड़ककर बाल सीधे करने का प्रयास करते समय 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई। उसने सोशल मीडिया पर देखकर ऐसा करने का प्रयास किया था। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम …

तिरुवनंतपुरम। केरल के तिरुवनंतपुरम के वेंगनूर में कथित रूप से मिट्टी का तेल सिर पर छिड़ककर बाल सीधे करने का प्रयास करते समय 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई। उसने सोशल मीडिया पर देखकर ऐसा करने का प्रयास किया था। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम शिवनारायण है। वह सातवीं कक्षा में पढ़ता था। मंगलवार को उसने कथित रूप से अपने बालों पर मिट्टी का तेल छिड़ककर जलती हुई माचिस की तीली से उन्हें सीधा करने का प्रयास किया।

दरअसल लोगों द्वारा आग का इस्तेमाल कर बाल सीधे करने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। पुलिस ने कहा कि लड़का सोशल मीडिया का आदी था। घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां आज उसकी मौत हो गई। स्नानघर में जिस समय उसने यह कारस्तानी की उस समय घर में केवल उसकी दादी मौजूद थीं।

संबंधित समाचार