भारतीय पहलवान तनु और प्रिया ने खिताब जीतकर रचा इतिहास, दोनों बने विश्व चैम्पियन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बुडापेस्ट। भारतीय पहलवान तनु और प्रिया विश्व चैम्पियन बन गए जिन्होंने कैडेट विश्व चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता । तनु ने कल देर रात हुए मुकाबले में एक भी अंक नहीं गंवाते हुए 43 किलोवर्ग में खिताब अपने नाम किया । उसने फाइनल में बेलारूस की वालेरिया मिकिसिच को मात दी । …

बुडापेस्ट। भारतीय पहलवान तनु और प्रिया विश्व चैम्पियन बन गए जिन्होंने कैडेट विश्व चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता । तनु ने कल देर रात हुए मुकाबले में एक भी अंक नहीं गंवाते हुए 43 किलोवर्ग में खिताब अपने नाम किया । उसने फाइनल में बेलारूस की वालेरिया मिकिसिच को मात दी ।

भारतीय पहलवान प्रिया ने 73 किलोवर्ग में बेलारूस की सेनिया पाटापोविच को 5 . 0 से हराकर खिताब जीता । अमन गुलिया (48 किलो) और सागर जगलान (80 किलो) ने पुरूष वर्ग में खिताब जीते । भारत ने पहली बार इस टूर्नामेंट में टीम चैम्पियनशिप अपने नाम की । वर्षा ने 65 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता । भारत 147 अंक लेकर अमेरिका (143) और रूस (140) से आगे रहा ।

भारत की कोमल शनिवार को विश्व खिताब की दौड़ में होगी जिसने बेलारूस की स्वियातलाना कातेंका को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराकर 46 किलो के फाइनल में प्रवेश किया । उनका सामना अजरबैजान की रूजाना मामादोवा से होगा ।

इसे भी पढ़ें….

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर

 

संबंधित समाचार