खटीमा: नशा माफिया के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग
खटीमा, अमृत विचार। नगर के धार्मिक स्थलों में नशा माफिया के बेलगाम होने से विभिन्न संगठनों के लोग भड़क उठे हैं। उन्होंने नगर में जुलूस निकालकर कोतवाली तक नारेबाजी कर नशा माफिया पर कार्रवाई की मांग की। भूमसेन श्रद्धा शक्ति जनसेवा समिति की ओर से कोतवाल नरेश चौहान को ज्ञापन सौंपा। बता दें कि लंबे …
खटीमा, अमृत विचार। नगर के धार्मिक स्थलों में नशा माफिया के बेलगाम होने से विभिन्न संगठनों के लोग भड़क उठे हैं। उन्होंने नगर में जुलूस निकालकर कोतवाली तक नारेबाजी कर नशा माफिया पर कार्रवाई की मांग की। भूमसेन श्रद्धा शक्ति जनसेवा समिति की ओर से कोतवाल नरेश चौहान को ज्ञापन सौंपा।
बता दें कि लंबे समय से नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों में नशा माफिया सक्रिय हैं। वर्तमान में नेपाल सीमा से सटे क्षेत्र के मंदिर इन माफिया के निशाने में हैं। इससे क्षेत्र के विभिन्न संगठनों में आक्रोश है। मंगलवार को विभिन्न संगठनों के विभिन्न लोग, महिलाएं नशे के खिलाफ सड़कों पर उतरे। उन्होंने पीलीभीत रोड-मुख्य चौराहा होकर कोतवाली तक जुलूस निकाला।
उन्होंने तत्काल नशा माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बाद में कोतवाली में सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि शहर में नशे का कारोबार चरम पर है। माफिया स्मैक, गांजा, चरस और नशे के इंजेक्शन बेच रहे हैं। धार्मिक और सामाजिक स्थलों के आसपास और सूनसान जगहों पर छोटे-छोटे बच्चे नशे का सेवन कर रहे हैं।
कुछ असामाजिक तत्व अब धार्मिक स्थलों को नशे का अड्डा बना रहे हैं। धार्मिक स्थलों में हर समुदाय के असामाजिक तत्वों ने ग्रुप बना कर नशे की लत डाल रहे हैं। धार्मिक स्थल पर नशेड़ी महिलाओं से भी अभद्रता करने लगे हैं। उन्होंने नशे के धंधे में लगे माफिया पर कारवाई कर युवा पीढ़ी को नशे से बचाने की मांग उठाई।
चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में समिति अध्यक्ष बाबा नंद लाल गिरि, सभासद नीरज रस्तोगी, आशा चौधरी, निर्मला चौधरी, राधिका देवी, बबीता देवी, सुशीला, सुनीता गिरी, पार्वती, गीता, मुस्कान, रूबी, बीना देवी, सीता राना, सोनी, काजल राणा, प्रीति, सरिता, गायत्री, आरती, नेहा राणा, तारावती आदि थे।
