काशीपुर: कर्जदारों से परेशान व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या , वीडियो भी बनाया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

काशीपुर, अमृत विचार। कर्जदारों से परेशान एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि आत्महत्या करने से पूर्व मृतक ने एक विडियो भी बनाया। जिसमें उसने कर्जदारों से परेशान होकर यह कदम उठाने की बात कही है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। जानकारी के अनुसार मोहल्ला …

काशीपुर, अमृत विचार। कर्जदारों से परेशान एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि आत्महत्या करने से पूर्व मृतक ने एक विडियो भी बनाया। जिसमें उसने कर्जदारों से परेशान होकर यह कदम उठाने की बात कही है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

जानकारी के अनुसार मोहल्ला मदर कॉलोनी महेशपुरा निवासी शकील अहमद (57) ने लगभग चार साल पहले कुंडेश्वरी के भीमनगर इलाके में पशु आहार की एक फैक्ट्री लगाई थी। इस फैक्ट्री में उसके साथ तीन पार्टनर भी थे। बताया जाता है कि शुरुआत में फैक्ट्री ठीक-ठाक चली, लेकिन इसके बाद पार्टनरों ने उसके साथ बेईमानी शुरू कर दी।

जिसके चलते फैक्ट्री कुछ ही समय में बंद हो गई। इस दौरान शकील पर लाखों का कर्ज हो गया। देनदारों के उत्पीड़न के कारण शकील बेहद परेशान रहा करता था। बीती शनिवार को शकील फैक्ट्री में साफ सफाई करने के बहाने घर से चला गया। जहां उसने विडियो बनाने के बाद रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

देर रात परिजनों को जब इसका पता चला तो परिवार में कोहराम मच गया। इधर सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश ने बताया कि परिजनों ने बताया कि मृतक शकील ने सुसाइड से पहले जो वीडियो बनाई है उसमें उसने कर्जदारों के बार-बार परेशान करने का जिक्र किया है। साथ ही कहा कि उसे उसके पार्टनरों ने धोखा दिया है।

संबंधित समाचार