नैनीताल: सीएम देंगे जिले को 100 करोड़ की सौगात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नैनीताल, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आगामी 8 सितंबर को अपने दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंच रहे हैं, जिसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा अपनी सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सोमवार को जिलाधिकारी धीराज गब्र्याल ने पंत पार्क का निरीक्षण किया। यहां पर मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान जिलाधिकारी के …

नैनीताल, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आगामी 8 सितंबर को अपने दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंच रहे हैं, जिसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा अपनी सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सोमवार को जिलाधिकारी धीराज गब्र्याल ने पंत पार्क का निरीक्षण किया।

यहां पर मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया मुख्यमंत्री पहली बार नैनीताल भ्रमण पर आ रहे हैं और इस दौरान उनके द्वारा जिले भर में चल रही 100 करोड़ की लागत से हो रहे विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया जाएगा। पर्यटन की दृष्टि से नैनीताल को विकसित किए जा रहे कुमाऊनी परिवेश के कार्यों का निरीक्षण करेंगे।

नैनीताल में मल्टी स्टोरी पार्किंग के साथ टर्नल पार्किंग बनाने की योजना
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय व प्राधिकरण के अधिकारियों ने नैनीताल के दर्जन भर क्षेत्रों का किया निरीक्षण
नैनीताल। पर्यटन सीजन के दौरान नैनीताल में लगने वाले जाम से जल्द ही पर्यटकों व स्थानीय लोगों को निजात मिल सकती है क्योंकि पार्किंग निर्माण व जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा अपनी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

प्रदेश के मुख्य सचिव एसएस संधू के निर्देश के बाद सड़क परिवहन मंत्रालय भारत सरकार, नेशनल हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन समेत जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने नैनीताल के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। पार्किंग निर्माण के लिए स्थानों का चयन किया सड़क परिवहन मंत्रालय के जीएम कर्नल वरुण बाजपेई का कहना कि नैनीताल शहर के बाद बाहरी क्षेत्रों में पार्किंग निर्माण के लिए भूमि का चयन किया जाएगा।

जिसमें मल्टी स्टोरी पार्किंग के साथ-साथ टनल पार्किंग विकसित किए जाने की योजना तैयार की जा रही है ताकि नैनीताल में पर्यटन कारोबार को बढ़ाया जा सके और नैनीताल आने वाले पर्यटकों को जाम से निजात मिले। जिला विकास प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि टीम के द्वारा डीएसए मैदान, अशोक सिनेमा हॉल, हल्द्वानी रोड, भवाली रोड, मल्लीताल लकड़ी टाल, तल्लीताल बस स्टैंड, समेत फांसी गधेरा व अन्य स्थलों का निरीक्षण किया, जिसकी रिपोर्ट जल्द ही जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया व शासन को भेजी जाएगी और जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के सर्वे के बाद पार्किंग निर्माण पर फैसला किया जाएगा।

मुख्यमंत्री आप हमेशा आते रहे ताकि शहर की सड़कें रहे चकाचक
मुख्यमंत्री को न हो गड्ढों का एहसास, अब भरने लगे हैं नैनीताल के गड्ढे
नैनीताल। प्रदेश की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आगामी 8 व 9 सितम्बर को नैनीताल के दौरे पर पहुंचने वाले हैं, जिसको लेकर लोक निर्माण विभाग भी अब सतर्क हो गया है। सोमवार को लोक निर्माण विभाग के द्वारा प्रदेश के मुखिया के स्वागत के लिए नैनीताल की सड़कों पर बने गड्ढों को भरने का काम किया ताकि नैनीताल की सड़क से गुजरते समय मुख्यमंत्री को गड्डों का अहसास न हो।

सोमवार से लोनिवि ने गड्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया है। हालांकि स्थानीय लोग कई बार अधिकारियों से इन गड्ढों को भरने की गुहार लगा चुके हैं। अब 8 सितंबर को जब मुख्यमंत्री खुद नैनीताल के दौरे पर आ रहे हैं तो विभाग के द्वारा सड़कों पर बने गड्ढों को ढकने का काम किया जा रहा है ताकि मुख्यमंत्री को सड़क के गड्ढों का एहसास न हो सके।

संबंधित समाचार