यहां चोरों ने घर में डाला डाका, जेवरात और नकदी की साफ
रामनगर, अमृत विचार। चोरों ने बंद घर मे घुसकर वहां से चांदी के जेवरात और पचास हजार रुपए की नगदी चुरा ली। पीड़ित ने चोरी का खुलासा किए जाने की मांग की है। कॉर्बेट कॉलोनी पुछड़ी निवासी नदीम अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते दिनों वह अपने परिजनों के साथ काशीपुर अपनी …
रामनगर, अमृत विचार। चोरों ने बंद घर मे घुसकर वहां से चांदी के जेवरात और पचास हजार रुपए की नगदी चुरा ली। पीड़ित ने चोरी का खुलासा किए जाने की मांग की है।
कॉर्बेट कॉलोनी पुछड़ी निवासी नदीम अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते दिनों वह अपने परिजनों के साथ काशीपुर अपनी मां के उपचार के लिए गए हुए थे। मंगलवार सुबह उनके पास पड़ोसियों का फोन आया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है।
आनन-फानन में वह रामनगर अपने घर पहुंचे और अंदर जाकर देखा तो अलमारी में रखा सामान बिखरा पड़ा था। उसमे रखे पचास हजार व 16 तोले चांदी की पायल, 11 तोले चांदी शोक बंद, 7 चांदी की अंगूठियां, 22.50 तोले चांदी का हार, एक तोला सोने के कुंडल चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए हैं। एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि मौके का मुआयना करने के बाद मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
