कोरोना से मुकाबला करती दिल्ली…28 नए मामले, संक्रमण की दर 0.04 प्रतिशत

कोरोना से मुकाबला करती दिल्ली…28 नए मामले, संक्रमण की दर 0.04 प्रतिशत

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड-19 के 28 नये मामले सामने आए, हालांकि महामारी से किसी और मरीज की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शहर में रविवार को संक्रमण की दर 0.04 प्रतिशत रही। सितंबर में अभी तक दिल्ली में संक्रमण से सिर्फ तीन लोगों की मौत …

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड-19 के 28 नये मामले सामने आए, हालांकि महामारी से किसी और मरीज की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शहर में रविवार को संक्रमण की दर 0.04 प्रतिशत रही। सितंबर में अभी तक दिल्ली में संक्रमण से सिर्फ तीन लोगों की मौत होने की सूचना है।

नये मामलों के साथ ही शहर में अभी तक कुल 14,38,497 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 14.13 लाख से ज्यादा मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। शहर में संक्रमण से अभी तक कुल 25,085 लोगों की मौत हुई है। शनिवार को शहर में संक्रमण के 41 नये मामले सामने आए थे और किसी व्यक्ति की महामारी से मौत नहीं हुई थी।

वहीं, शुक्रवार को 55 नये मामले सामने आए और संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई थी। आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में फिलहाल कोविड-19 के 387 मरीज हैं जिनमें से 180 गृह-पृथकवास में हैं। शहर में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या फिलहाल 103 है। राष्ट्रीय राजधानी में फिलहाल 10,000 आईसीयू बेड उपलब्ध हैं।