हल्द्वानी: अफसाना के हत्यारोपी की दिल्ली के बाद अब तेलंगाना में तलाश
On
हल्द्वानी, अमृत विचार। अफसाना हत्याकांड में पुलिस की जांच का दायरा बढ़ गया है। दिल्ली और मुरादाबाद के बाद अब अफसाना के हत्यारोपी उसके पति सौरभ राज की तलाश अब तेलंगाना में भी शुरू कर दी गई है। बता दें कि बीती 10 अप्रैल को नीलांचल कालोनी स्थित शिवाजी कालोनी में गंगा राम के मकान में अफसाना का शव मिला था।
वह यहां अपनी छोटी बेटी के साथ रह रही थी। हत्या 8 अप्रैल की रात 12 से 4 बजे के बीच की गई थी। हत्या करने के बाद सौरभ छोटी बेटी को लेकर फरार हो गया था। तब से लगातार उसकी तलाश जारी है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा का कहना है कि टीमें सौरभ की तलाश में हैं। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।