लखीमपुर खीरी: नाव हादसों समेत बाढ़ के पानी में डूबे पांच शव और बरामद

लखीमपुर खीरी: नाव हादसों समेत बाढ़ के पानी में डूबे पांच शव और बरामद

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जिले में नाव हादसों समेत बाढ़ के पानी में डूबे पांच शव और बरामद हो गए हैं। नकहा में नाव हादसे में डूबी एक महिला व एक बच्चे का शव बरामद हुआ है। वहीं निघासन में डूबे युवक का तीसरे दिन शव बरामद हो गया। धौरहरा में भी तेलिया घाट पर …

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जिले में नाव हादसों समेत बाढ़ के पानी में डूबे पांच शव और बरामद हो गए हैं। नकहा में नाव हादसे में डूबी एक महिला व एक बच्चे का शव बरामद हुआ है। वहीं निघासन में डूबे युवक का तीसरे दिन शव बरामद हो गया। धौरहरा में भी तेलिया घाट पर डूबे दो लोगों के शव बरामद हो गए हैं। चार लोग अब भी लापता हैं।

जिले में बाढ़ का कहरा अभी भी जारी है। भारत-नेपाल सीमा पर उफनाई मोहाना नदी का जलस्तर काफी कम होने से बाढ़ का पानी काफी कम हो गया है, लेकिन अभी गांवों और खेतों से पानी पूरी तरह से नहीं निकल सका है। सिंगाही और निघासन क्षेत्र में बाढ़ का कहर अभी भी जारी है। पहाड़ों पर हुई भारी वर्षा और बनबसा बैराज से पांच लाख से अधिक क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद से हालात काफी खराब हो गए थे। अचानक आए पानी के सैलाब में चार नाव हादसे हुए थे।

कुछ लोग पानी में डूब गए थे। धौरहरा तहसील क्षेत्र में पांच दिन पहले तेलिया घाट पर हुए नाव हादसे में लापता 8 लोगों में से दो शव रविवार को बरामद हुए। नकहा में हुए नाव हादसे में एक बच्चे और एक महिला का शव भी रविवार को बरामद हुआ था। निघासन के मजरा हरनाम बोझिया निवासी छैलबिहारी उर्फ छैलू 22 अक्तूबर की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी थी। जिसकी गोताखोर व एनडीआरएफ की टीम ने काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। सोमवार को बरोठा गांव में बीर बाबा स्थान के पास तालाब में उसका शव उतराता मिला है। चार लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

ताजा समाचार

अमित शाह का आरोप, वोट बैंक के चलते आतंकी हमलों के दौरान कांग्रेस-टीएमसी ने साधी चुप्पी
नामांकन के आखिरी दिन हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने भरा पर्चा, कहा- करनाल विधानसभा में भाजपा जीत करेगी हासिल
विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक, उनके खिलाफ रणनीति बनाएंगे : बाबर आजम 
आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा में हरदोई के इस स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम, शत प्रतिशत रहा रिजल्ट
अयोध्या: संदिग्ध परिस्थितियों में लटके मिले दो युवकों के शव, घटना से इलाके में चर्चा 
लखीमपुर-खीरी: जिला अधिवक्ता संघ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, सिविल कोर्ट में घूमकर की मतदान करने की अपील