नैनीताल: पर्यटकों को उत्तराखंड बुलाने के लिए जिलाधिकारी ने की खास अपील… देखें वीडियो
नैनीताल, अमृत विचार। 10 नवंबर को हल्द्वानी में विशेष राज्य स्थापना दिवस का आयोजन होगा। 18 और 19 अक्टूबर को आई आपदा के बाद पर्यटकों की संख्या में आई कमी को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारी की है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि पहाड़ के प्राकृतिक सौंदर्य और हिमालय दर्शन का अद्भुत …
नैनीताल, अमृत विचार। 10 नवंबर को हल्द्वानी में विशेष राज्य स्थापना दिवस का आयोजन होगा। 18 और 19 अक्टूबर को आई आपदा के बाद पर्यटकों की संख्या में आई कमी को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारी की है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि पहाड़ के प्राकृतिक सौंदर्य और हिमालय दर्शन का अद्भुत नजारा देखना हो तो पर्यटकों को इन दिनों उत्तराखंड जरूर आना चाहिए। अब बरसात भी बंद हो गई है। पहाड़ों की यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित है।
देखें वीडियो:
इधर, मण्डलायुक्त सुशील कुमार की अध्यक्षता में जिला विकास प्राधिकरण सभागार में विशेष राज्य स्थापना दिवस की रूपरेखा तय करने के लिए बैठक आयोजित हुई। आयुक्त ने कहा कि आपदा आने से नैनीताल व मंडल में काफी क्षति हुई है। साथ ही पर्यटकों का आमद कम हुई जिससे पर्यटन रोजगार को भी काफी नुकसान हुआ है। पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापना दिवस को भव्य रूप से मनाया जाएगा।
बैठक में तय किया गया कि विशेष राज्य स्थापना दिवस समारोह हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में आयोजित होगा। स्थापना दिवस पर सुबह मिनी स्टेडियम में मंडल के सांस्कृतिक दलों के साथ ही विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। विभिन्न जनपदों के विभागों की ओर से स्वयं सहायता समूहों द्वारा आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। शाम को स्टार कलाकार सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति देंगे।
आयुक्त ने राज्य स्थापना दिवस से पूर्व हल्द्वानी, नैनीताल में सफाई अभियान चलाए जाने के साथ ही मुख्य सड़क मार्गों की सफाई व रंगरोगन कराने के निर्देश सचिव जिला विकास प्राधिकरण व सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।
इसके बाद मंडलायुक्त ने अधिकारियों के साथ शहर का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होंने तल्लीताल बस स्टैड के पास सैल्फी पाइंट में सफाई व्यवस्था कराने के साथ ही खराब बैंच तुरंत बदले एंव रंगरोगन कराने के निर्देश सचिव जिला प्राधिकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पारम्परिक शैली (हैरिटेज कल्चर) से निर्माणधीन रिक्शा स्टैंड, ओपन एयर थिएटर, मल्लीताल खडी बाजार का निरीक्षण किया।
निरीक्षण दौरान उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को शहर में सफाई अभियान चलाने, सड़क, पार्कों किनारे लगी रैलिंग की रंगरोगन कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को शहर की सफाई कराने व शहर की लाईट व्यवस्था ठीक कराने व नाव में बैठने हेतु पुराने लाईफ जैकेट तुरंत बदले के निर्देश भी दिए।
बैठक व निरीक्षण दौरान डीआईजी नीलेश आंनद भरणे, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी, प्रबन्धक निदेशक केएमवीएन नरेन्द्र सिंह भण्डारी, महाप्रबन्धक एबी बाजपेयी, सचिव प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, पर्यटन अधिकारी अरविन्द गौड, ईओ एके वर्मा आदि मौजूद थे।
