भाजपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर की पंजाब चुनाव टालने की मांग
चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी पंजाब ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पंजाब में 14 फरवरी को होने वाली मतदान प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की मांग आज की। भाजपा के प्रदेश महासचिव सुभाष शर्मा ने बताया कि पत्र में कहा गया है कि 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती का पावन पर्व होने के कारण राज्य …
चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी पंजाब ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पंजाब में 14 फरवरी को होने वाली मतदान प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की मांग आज की। भाजपा के प्रदेश महासचिव सुभाष शर्मा ने बताया कि पत्र में कहा गया है कि 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती का पावन पर्व होने के कारण राज्य का एक बड़ा वर्ग वाराणसी जा सकता है।
ऐसे में यदि मतदान हुआ तो वह लोग वोट देने के अधिकार से वंचित रह जाएंगे। ऐसे में पार्टी चुनाव आयोग से राज्य में 14 फरवरी को होने वाले मतदान को कुछ दिन आगे बढ़ाने की मांग करती है। इससे पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी इस आशय की मांग मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील अरोड़ा से कर चुके हैं। उन्होंने अनुरोध किया था कि मतदान को कम से कम छह दिन आगे बढ़ाया जाए। पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होना है।
इसे भी पढ़ें-
सीएम चन्नी के भाई ने कहा-बस्सी पठाना सीट से निर्दलीय के रूप में लड़ूंगा चुनाव
