कन्नौज: आन-बान-शान से लहराया तिरंगा, गूंजे भारत माता के जयकारे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कन्नौज। जिले कर सभी सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों व शिक्षा में मंदिरों में 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सभी जगह राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा पूरी आन, बान और शान से लहराया। स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कलक्ट्रेट परिसर में प्रातः …

कन्नौज। जिले कर सभी सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों व शिक्षा में मंदिरों में 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सभी जगह राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा पूरी आन, बान और शान से लहराया। स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कलक्ट्रेट परिसर में प्रातः 08ः30 बजे ध्वजारोहण किया। राष्ट्र गान के उपरांत सभी को शपथ ग्रहण कराई। कलक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी न्यायिक तिर्वा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट कन्नौज एवं प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर पौधरोपण किया। कार्यक्रम में सभी ने विचार व्यक्त किए।

जिलाधिकारी ने मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस लाइन में भी आयोजित कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया एवं आयोजित परेड को देखा व जायजा लिया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कार्मिकों को सम्मानित किया गया। मछुआरों को भी उनके सहयोग हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार,अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सुनील कुमार, उपजिलाधिकारी न्यायिक तिर्वा गरिमा सिंह, डिप्टी कलेक्टर सुश्री विकल्प श्री, नाजिर सद जनकराम आदि थे। गोमती देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण डॉ जीवन शुक्ल ने किया।

समाजशास्त्र की प्रवक्ता शिवानी गुप्ता ने कहा कि जातिवाद को मिटाने के लिए हम सब भारतीय बनें और सरनेम में भारतीय लिखना शुरू करें। हमारी परंपरा सर्वधर्म समभाव की रही है। उन्होंने सती प्रथा का जिक्र करते हुए कहा कि सती प्रथा में औरतों को जिंदा जला दिया जाता था लेकिन राजाराम मोहन राय ने आगे आकर इसके खिलाफ बिगुल फूंक सती प्रथा समाप्त की। इसी तरह से हमे जाति प्रथा के खिलाफ संघर्ष करना पड़ेगा तभी हम जापान जैसे विकसित देशों की श्रेणी में आ सकेंगे।

शिक्षिका संगीता वर्मा, नागरिक शास्त्र प्रवक्ता करुणा , प्रबंध समिति के सदस्य देवेंद्र मिश्रा, सुरेन्द पाल, प्रकाश शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। विद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत कर वातावरण में राष्ट्रीय भावना को जाग्रत किया। विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष अविनाश दुबे ने गणतंत्र दिवस पर सभी को बधाई दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या दिव्या शर्मा ने शपथ दिलाई।

उधर वरिष्ठ नागरिक समिति, प्रयास संस्था व भारत विकास परिषद के कार्यक्रम में अध्यक्ष क्रमशः स्मरजित अग्निहोत्री, महेश शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर स्मरजित अग्निहोत्री ने संविधान का महत्व बताते हुए कहा कि धर्मो रक्षित रक्षितः। इस मौके पर आदेश नारायण सक्सेना, शशिभूषण गुप्त, शकील सिद्दीकी आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में सुशीला देवी गर्ल्स इंटर कालेज, जेपी गर्ल्स इंटर कालेज, कन्हैया लाल सरस्वती विद्या मंदिर, गुरुकुल अकेडमी में भी ध्वजारोहण व कार्यक्रम हुए। छिबरामऊ और तिर्वा में भी सरकार व गैरसरकारी कार्यालयों व विद्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन किया।

यह भी पढ़ें:-कानपुर: कई उम्मीदवारों ने दाखिल किए पर्चे, भाजपा प्रत्याशियों की संपत्ति में इजाफा…

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म बर्दाश्त नहीं: अयोध्या में VHP और बजरंग दल ने निकाली जन आक्रोश रैली, सरकार को दी चेतावनी- परिणाम भुगतने पड़ेंगे!
UP Vidhan Mandal: सीएम योगी का विपक्ष पर करारा हमला... माफिया के सामने झुकती थीं पिछली सरकारें, हमने कानून का राज स्थापित किया
हरिद्वार : यूपी गैंगस्टर पर पुलिस कस्टडी में हमला, पेशी पर ले जाते ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 कांस्टेबल सहित तीन घायल
UP Vidhan Mandal Session LIVE: शीतकालीन सत्र का आज आखरी दिन, बोले सीएम योगी -  “यूपी को बीमारू राज्य के कलंक से मुक्त कराया”
फिर साथ आएगी हिट जोड़ी, माइथोलॉजिकल एपिक में अल्लू अर्जुन-त्रिविक्रम की ग्रैंड वापसी