लखनऊ: एसआईएस सिक्योरिटी की मध्य प्रदेश की वैन से पकड़ा गया 6.50 लाख नगद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है। चुनाव आयोग ने अधिकतम 50 हजार रुपये नगद लेकर चलने का आदेश जारी किया है। इसे लेकर पुलिस की ओर से नियमित रूप से चेकिंग अभिशन संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को गाजीपुर पुलिस ने भूतनाथ के आगे एएचएल …

लखनऊ। विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है। चुनाव आयोग ने अधिकतम 50 हजार रुपये नगद लेकर चलने का आदेश जारी किया है। इसे लेकर पुलिस की ओर से नियमित रूप से चेकिंग अभिशन संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को गाजीपुर पुलिस ने भूतनाथ के आगे एएचएल जाने के रास्ते में छापेमारी कर एसआईएस सिक्योरिटी एजेंसी प्रोशिगर कैश वैन से छह लाख 50 हजार रुपये नगद बरामद किये हैं।

मौके पर वैन संचालक नगद से संबंधित कोई दस्तावेज या साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सका। इसलिए आयकर विभाग की टीम ने पूरा कैश जब्त कर लिया।

यह भी पढ़ें: रामपुर: गैर इरादतन हत्या में चार लोगों को दस साल की सजा, 25-25 हजार का जुर्माना

मध्य प्रदेश नंबर की गाड़ी, कई लोगों का था पैसा, पूरा मामला संदेहास्पद

मामले की जानकारी देते हुए गाजीपुर कोतवाली प्रभारी रामेश्वर कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एसआईएस की प्रोशिगर कैश वैन से लोगों का पैसा ढोया जा रहा है। इस आशय मुखबिर की सूचना पर भूतनाथ के आगे एएचएल के रास्ते पर चेकिंग लगाते हुए वैन की धरपकड़ की गई।

वैन मध्य प्रदेश नंबर (एमपी 04 जीबी 6174) की थी। वहीं दबाव डालने पर चालक ने बताया कि वैन में कई लोगों का पैसा है। फिलहाल वैन को थाना में ले जाकर एसएसआई से पूछताछ की जा रही है कि वैन में किस-किस व्यक्ति का पैसा है।

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर रेपकांड में चार आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को मिला 10 लाख रुपए का मुआवजा

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज