कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराई कार, एक की मौत, चार घायल

कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराई कार, एक की मौत, चार घायल

कन्नौज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर नोएडा जा रही कार डिवाइडर से टकरा गई। कार चला रहे कार मालिक की घटनास्थल पर मौत हो गई। हादसे में एक बच्चा सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया। तीन गंभीर घायलों को रेफर कर दिया गया। रविवार को बिहार …

कन्नौज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर नोएडा जा रही कार डिवाइडर से टकरा गई। कार चला रहे कार मालिक की घटनास्थल पर मौत हो गई। हादसे में एक बच्चा सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया। तीन गंभीर घायलों को रेफर कर दिया गया।

रविवार को बिहार प्रदेश के जिला गोपालगंज में थाना बैकुंठपुर के चमनपुरा निवासी राजेंद्र सिंह (55) परिवार के साथ नोएडा जा रहे थे। उनके साथ पुत्र रूपेश कुमार, पुत्रवधू पुष्पादेवी, चार वर्षीय पौत्र अभय तथा पड़ोस के भाई मुन्ना कुमार थे।

बताया गया कि लंबी दूरी से गाड़ी चला कर ला रहे राजेंद्र सिंह को झपकी आ गई। इससे कार डिवाइडर से टकरा गई। राजेंद्र सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पौत्र को मामूली चोट आई जबकि बाकी तीनों को गंभीर चोटें आई हैं। यूपीडा कर्मियों को घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख तीनों को रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष ठठिया पीएन वाजपेई ने बताया कि क्षतिग्रस्त कार थाने में खड़ी करा दी गई है।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: इन दवाओं का इस्तेमाल सब्जियों में भूलकर भी न करें किसान, कीट रोग विशेषज्ञ ने किया सावधान

ताजा समाचार

नोएडा: उद्यमी संघ के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों को जान से मारने की धमकी मिली
रामपुर : कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीणों ने पलायन का इरादा टाला, घरों की दीवारों पर चस्पा किए गए पोस्टर भी हटाए
अमेठी: कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी 12 गाड़ियों में तोड़फोड़, भाजपा पर हमले का आरोप
बहराइच:खेत से लौट रहे वृद्ध पर तेंदुए का हमला, जंगल से निकल कर मारा झपट्टा
lok sabha election 2024: यूपी में तीसरे चरण के तहत 10 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान की तैयारी पूरी, कल होगी वोटिंग
घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स 74,206.69 तो निफ्टी 22,569.30 अंक पर पहुंचा