भगवंत मान ने किया बड़ा ऐलान, अब पंजाब के लोग Whatsapp से दर्ज करा सकेंगे भ्रष्टाचार की शिकायत
पंजाब। पंजाब के नए सीएम भगवंत मान सीएम पद की शपथ लेने के बाद एक्शन मोड में आ गए हैं। आज उन्होंने एक ट्वीट करके कहा था कि आज एक बड़ा ऐलान करेंगे। अब सीएम भगवंत मान ने पंजाब की जनता के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। भगवंत मान ने ऐलान करते हुए कहा भगत …
पंजाब। पंजाब के नए सीएम भगवंत मान सीएम पद की शपथ लेने के बाद एक्शन मोड में आ गए हैं। आज उन्होंने एक ट्वीट करके कहा था कि आज एक बड़ा ऐलान करेंगे। अब सीएम भगवंत मान ने पंजाब की जनता के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। भगवंत मान ने ऐलान करते हुए कहा भगत सिंह के शहीदी दिवस पर एन्टी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। जिस पर पंजाब के लोग व्हाट्सएप पर भ्रष्टाचार की शिकायत भेज सकेंगे।
भगवंत मान ने कहा कि 23 मार्च को नंबर जारी किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा 99% लोग ईमानदार हैं, 1% की वजह से सिस्टम बिगड़ता है। उन्होंने कहा कि ईमानदार ऑफिसर्स के साथ हमेशा खड़ा हूं। पंजाब में अब हफ्ता वसूली बंद होगी। हफ्ता वसूली के लिए कोई भी नेता किसी अधिकारी को परेशान नहीं करेगा।
इसे भी पढ़ें-
दिल्ली सरकार ने दिल्ली दंगों में मारे गए IB कर्मचारी अंकित शर्मा के भाई को दी नौकरी
